Suzlon Energy: ऑर्डर के बाद शानदार रिकवरी, सालभर में 450% रिटर्न; एक्सपर्ट ने कहा- ₹57 तक जा सकता है भाव
Suzlon Energy Stock Price: सुजलॉन एनर्जी पर एक्सपर्ट का मानना है कि शेयर में रिबाउंड आ सकता है और मौजूदा लेवल से स्टॉक में 27 फीसदी तक का अपसाइड आ सकता है.
Suzlon Energy Stock Price
Suzlon Energy Stock Price
Suzlon Energy Stock Price: विंड पावर सेक्टर की देश की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में गुरुवार (29 फरवरी) को भारी उतार-चढ़ाव रहा. स्टॉक में आज गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ लेकिन कारोबारी सेशन के आखिर में स्टॉक में शानदार रिकवरी आई और यह अपर सर्किट के साथ बंद हुआ. एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी को 30 MW विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला. इसका असर स्टॉक मूवमेंट पर आया है. सुजलॉन एनर्जी पर एक्सपर्ट का मानना है कि शेयर में रिबाउंड आ सकता है और मौजूदा लेवल से स्टॉक में 27 फीसदी तक का अपसाइड आ सकता है.
Suzlon Energy को बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में मूवमेंट
सुजलॉन एनर्जी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे EDF रिन्युएबल्स से 30 MW विंड पावर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए नया ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर 3 MW प्रति विंड टर्बाइन्स के 10 विंड टर्बाइन्स सप्लाई करने के लिए मिला है. यह प्रोजेक्ट गुजरात में है.
ऑर्डर के बाद स्टॉक में शानदार रिकवरी हुई. सुजलॉन एनर्जी में गुरुवार को बीएसई पर 42.90 पर कारोबार शुरू हुआ. स्टॉक ने 41 का दिन का निचला स्तर भी बनाया. हालांकि ऑर्डर की खबर के थोड़ी देर बाद स्टॉक में जबरदस्त रिकवरी आई और स्टॉक में 45.28 पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. यह स्टॉक का दिन का टॉप लेवल रहा. बुधवार को भाव 43.13 था.
Suzlon Energy Stock: आगे क्या करें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
च्वाइस ब्रोकिंग केके कुणाल वी पारार (VP, टेक्निकल रिसर्च एंड एल्गो) का कहना है, शेयर अपने 100 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है. यह एक फेवरेबल ट्रेंड है. मंथली चार्ट दिखाता है कि 36.75 के पिछले पीक से ऊपर ब्रेकआउट है, इससे स्टॉक में बुलिश मूवमेंट बने रहने के संकेत हैं. डेली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 40 के स्तर के आसपास बना हुआ है. यह पिछले बॉटम के करीब है. इससे शेयर में उतार-चढ़ाव दिखाई दे सकता है. टेक्निकल एनॉलसिस के आधार पर हमारा मानना है, स्टॉक में तगड़ा रिबाउंड आ सकता है. आगे शेयर 48, 51, 57 का लेवल दिखा सकता है. नीचे की ओर 38 पर मजबूत सपोर्ट होगा.
Suzlon Energy: 1 साल में 450% रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में गुरुवार को जोरदार रैली आई. बीते एक साल में यह स्टॉक 450 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 80 फीसदी से ज्यादा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 50.72 और लो 6.96 है. BSE पर सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 61,587 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:23 PM IST