Super 6 Stocks: हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार (16 मार्च) को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. सेंसेक्स और निफ्टी में 1.50 फीसदी की तेजी के साथ खुले हैं. वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार में मजबूती का दिन है और इस मजबूती में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Zomato Ltd 

  • मुकुंद फूड्स में 16.66 % हिस्सा खरीदने को दी मंजूरी  
  • 5 मिलियन डॉलर में हिस्सा खरीदेंगे 
  • Blinkit को 15 करोड़ डॉलर का लोन देने की मंजूरी 
  • सालान 12 % ब्याज पर Blinkit को 15 करोड़ डॉलर का लोन  
  • Zomato का फिलहाल blinkit में 10% हिस्सा है 

Dredging Corporation of India/Cochin Shipyard  

  • कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड के साथ करार 
  • कुल 104 मिलियन यूरो की लागत में 3 साल में निर्माण होगा 
  • आत्मनिर्भर भारत प्रोग्राम के तहत होगा निर्माण कार्य

 

Tata Motors  

कंपनी को औरंगाबाद मिशन ग्रीन मोबिलिटी से 250 EV का आर्डर मिला 

United  Spirits  

  • Diageo ब्रांड के $30 cr के पोर्टफोलियो को खरीद सकती है INBREW  
  • Haywards जैसे कम मार्जिन वाले ब्रांड को बेच सकती है Diageo  
  • Bagpiper, White Mischeif जैसे ब्रांड भी हों सकते है डील का हिस्सा 

Adani Port 

  • Paradip Port authority ने कंपनी को किया डिस्क्वालिफाई 
  • पोर्ट पर 25 मिलियन टन के बल्क कार्गो टर्मिनल बनाने से किया डिस्क्वालिफाई

फोकस में एविएशन स्टॉक्स

  • एटीएफ की कीमतों में 18.3 फीसदी की बढ़ोतरी
  • एटीएफ की नई कीमत- 1,10,666/Kl 
  • जून 2020 के बाद से अबतक की सबसे ज्यादा बढ़त

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)