मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्टॉक स्ट्रैटेजी, इस शेयर में दी खरीदारी की राय, कहा - शेयर छुएगा ₹107 का लेवल
अनिल सिंघवी ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच नई खबरें न आना राहत की बात है. बाजार के इस मूड में चुनिंदा शेयरों में दमदार फंडामेंट और ट्रिगर्स के चलते तेजी दर्ज की जा सकती है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच नई खबरें न आना राहत की बात है. बाजार के इस मूड में चुनिंदा शेयरों में दमदार फंडामेंट और ट्रिगर्स के चलते तेजी दर्ज की जा सकती है. उन्होंने आज खरीदारी के लिए जोमैटो के शेयर को स्टॉक ऑफ द डे चुना है.
Zomato में खरीदारी की राय
अनिल सिंघवी ने कहा कि Zomato में खरीदारी की राय है. शेयर को 100.50 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदं. शेयर के लिए 105.50 और 107 रुपए का अपसाइड टारगेट है. कल जोमैटो का शेयर 103.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
⚡️#StockOfTheDay
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 10, 2023
आज #AnilSinghvi ने क्यों दी #Zomato में खरीदारी की सलाह ?
क्या है टारगेट और स्टॉपलॉस ?
जानिए इस वीडियो में
Follow #WhatsAppChannel - https://t.co/Io7LdaWii1@anilsinghvi_ #Stockoftheday pic.twitter.com/OOCKCd9iv4
दमदार नतीजों का अनुमान
उन्होंने कहा कि अनुमान है कि इस बार तिमाही नतीजे दमदार रहेंगे. पिछली तिमाही में जोमैटो ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ब्रेकइवन किया. कंपनी का टारगेट है कि अगली तिमाही में ब्लिंकिट भी ब्रेकइवन कर देगा. इस बार के तिमाही नतीजों में जोमैटो का मुनाफा बढ़ सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:59 AM IST