Zomato पर आई बड़ी खबर, स्टॉक में दिखेगा एक्शन; 1412 करोड़ में हुआ है स्टेक सेल
Zomato Share Price: BSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म टाइगर ग्लोबल कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर जोमैटो से बाहर हो गई है.
Zomato Share Price
Zomato Share Price
Zomato Share Price: बाजार में आज जोमैटो के स्टॉक्स में एक्शन रहेगा. टाइबर ग्लोबल (Tiger Global) और अरबपति यूरी मिल्नर की डीएसटी ग्लोबल ने सोमवार को जोमैटो में 1.8 फीसदी हिस्सेदारी ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिये 1,412 करोड़ रुपये में बेच दी है. जबकि, एक्सिस म्यूचुअल फंड, SBI लाइफ इंश्योरेंस, ICICI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, फाउंडर्स कलेक्टिव फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर और सोसायटी जनरली ने ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने के सामान की सप्लाई करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर खरीदे हैं.
BSE और NSE के आंकड़ों के मुताबिक, टाइगर ग्लोबल ने बीएसई पर जोमैटो के 12,34,86,408 शेयर बेचे. यह 1.44 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. वहीं डीएसटी ग्लोबल ने अपनी निवेश इकाई अपोलेटो एशिया लिमिटेड के जरिये 3,19,80,447 शेयर बेचे, जो 0.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इन शेयरों की बिक्री 90.10 से 91.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई. इस तरह सौदे की कम्बाइंड वैल्यू 1,411.99 करोड़ रुपये बैठती है. सोमवार को बीएसई पर जोमैटो का शेयर 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.33 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.35 रुपये रहा.
Zomato से बाहर हुआ टाइगर ग्लोबल
BSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म टाइगर ग्लोबल कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर जोमैटो से बाहर हो गई है. जून तिमाही के आखिर में, टाइगर ग्लोबल के पास जोमैटो में 1.44 फीसदी हिस्सेदारी थी. अगस्त 2022 में, टाइगर ग्लोबल ने खुले बाजार में 18.45 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी लगभग आधी घटाकर 2.77 फीसदी कर ली थी.
स्टेक सेल से पहले टाइगर ग्लोबल के इंटरनेट फंड VI Pte की ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी 5.11 फीसदी थी. जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी ने पहली बार मुनाफा बनाया है. कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रही.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:32 AM IST