Zomato: स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा; आगे कैसे बनाएं निवेश स्ट्रैटजी? इस साल 55% टूट चुका है शेयर
Zomato Share Price: जोमैटो के को-फाउंडर मोहित गुप्ता के इस्तीफे के बाद शेयर पर दबाव देखा जा रहा है. साथ ही कंपनी में 3 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की खबर है. इस डेवलपमेंट के बाद फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म के शेयर का सेंटीमेंट कमजोर है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Zomato Share Price: ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato और उसके स्टॉक में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखी जा रही है. कंपनी का शेयर सोमवार (21 नवंबर 2022) को 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया. बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. दरअसल, जोमैटो के को-फाउंडर मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) के इस्तीफे के बाद शेयर पर दबाव देखा जा रहा है. साथ ही कंपनी में 3 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी होने जा रही है. इससे करीब 3800 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. इस डेवलपमेंट के बाद फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म के शेयर का सेंटीमेंट कमजोर है. इस अपडेट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने जोमैटो के शेयर पर निवेश की जारी की है.
Zomato: शेयर में आगे क्या करें?
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने जोमैटो पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि को-फाउंडर मोहित गुप्ता कंपनी छोड़ने जा रहे हैं. कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ दीपेंदर गोयल फूड डिलिवरी बिजनेस को लीड कर सकते हैं. इससे लीडरशिप की चिंताओं दूर हो सकती है. कंपनी का फोकस ग्रोथ को रफ्तार देने पर हो सकता है. इनमें से कुछ दिखाई दे रहा है. मैनेजमेंट अब ग्रोथ और मार्जिन में संतुलन बनाएगा.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने जोमैटो पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. टारगेट प्रति शेयर 92 रुपये रखा है. मैक्वायरी (Macquarie) ने जोमैटो पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 60 रुपये रखा है. 18 नवंबर 2022 को स्टॉक का भाव 67 रुपये पर बंद हुआ था.
CEO से को-फाउंडर बने थे मोहित
TRENDING NOW
Zomato ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुप्ता करीब साढ़े चार साल पहले जोमैटो में शामिल हुए थे. उन्हें फूड डिलीवरी बिजनेस के CEO पोस्ट से आगे बढ़ाकर को-फाउंडर तक प्रमोट किया गया था. कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी गुप्ता का लेटर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "Zomato से आगे बढ़ने का फैसला कर रहे हैं, ताकि अन्य अज्ञात मौकों की तलाश कर सकें, जो उन्हें जिंदगी में मिलती है."
शेयर में अब तक 55% की गिरावट
Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि, उसके बाद से इसमें करेक्शन है. NSE पर 27 जुलाई 2022 को स्टॉक 40.60 रुपये के ऑल टाइम लो बनाया. इस साल अब तक शेयर करीब 55 फीसदी टूट चुका है.
बता दें, जोमैटो ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में जोमैटो का घाटा कम होकर 250.8 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल इस अवधि में 434.9 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. दूसरी तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू 1,661.3 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1,024.2 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी के कुल खर्च में भी इजाफा हुआ है. सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2,091.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इस अवधि में 1,601.5 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:31 PM IST