Zomato: घाटा बढ़ा, बिक्री में इजाफा; क्या आगे शेयर में भी दिखेगी तेजी? चेक करें ब्रोकरेज की निवेश स्ट्रैटजी और टारगेट
Zomato Share Price after Q3FY23 Results: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने ZOMATO के स्टॉक पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की. अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 43 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
(File Image)
(File Image)
Zomato Share Price after Q3FY23 Results: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का स्टॉक शुक्रवार (10 फरवरी) के शुरुआती सेशन में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, उसके बाद से शेयर में रिकवरी है. जोमैटो ने गुरुवार को अपनी तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे जारी किए. कंपनी का दिसंबर तिमाही में घाटा बढ़ा है. हालांकि, कंपनी की सेल्स में 75 फीसदी का इजाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने ZOMATO के स्टॉक पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की. अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 43 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Zomato: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने जोमैटो के शेयर पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 82 रुपये रखा है. कंपनी की GOV (ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू) ग्रोथ 0.7 फीसदी रही. तिमाही आधार पर कंपनी के ऑर्डर में कमी रही. हालांकि मैनेजमेंट ब्रेक इवन टारगेट हासिल कर लेने को लेकर कॉन्फिडेंट है.
नोमुरा (Nomura) ने जोमैटो पर 50 रुपये के लक्ष्य के साथ Reduce की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि GOV ग्रोथ निराशाजनक है. कंट्रीब्यूशन मार्जिन एक्सपेंशन अनुमान के मुताबिक है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
CLSA ने जोमैटो के स्टॉक पर 70 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि फूड डिलिवरी में एडजस्टेड एबिटडा बेहतर हुआ है. लेकिन मंथली ट्रांजैक्शन यूजर कम हुए हैं. प्रॉफिटबिलिटी मैट्रिक्स ट्रैक पर नजर आ रहा है.
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने जोमैटो पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 120 से घटाकर 100 किया है. जेफरीज (Jefferies) ने 100 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Zomato: कैसे रहे Q3 नतीजे
जोमैटो का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में घाटा बढ़कर 347 करोड़ हो गया. इससे पिछली तिमाही में घाटा 63 करोड़ और एक साल पहले की दिसंबर तिमाही में 251 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का ऑपरेशंस से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 75 फीसदी बढ़कर 1,948 करोड़ रुपये हो गया. ब्लिंकिट के बिजनेस को छोड़कर कंपनी जोमैटो जनवरी में ऑपरेटिंग लेवल पर पॉजिटिव है. दिसंबर तिमाही में ब्लिंकिट का रेवेन्यू 300 करोड़ रहा, जो सितंबर तिमाही में 142 करोड़ था.
रिकॉर्ड हाई से 67% नीचे शेयर
Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि, उसके बाद से इसमें करेक्शन है. रिकॉर्ड हाई से स्टॉक में 67 फीसदी गिरावट आई. लेकिन रिकॉर्ड लो से स्टॉक में शानदार रिकवरी आई है. 27 जुलाई 2022 को स्टॉक 40.60 रुपये के ऑल टाइम लो बनाया. 9 फरवरी 2023 को स्टॉक 54.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस तरह रिकॉर्ड लो से स्टॉक में 34 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:06 AM IST