शॉर्ट टर्म में ये 2 मिडकैप स्टॉक्स कराएंगे कमाई, एक्सपर्ट से जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
Midcap Stocks to Buy: हाई लेवल पर होने के चलते घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 2 मिडैक्स स्टॉक्स पिक किए हैं. इसमें Zaggle Prepaid और Finolex Industries शामिल हैं.
Midcap Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 81,908 और 24,999 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया. हालांकि, कारोबार के अंत में बाजार सपाट बंद हुआ. हाई लेवल पर होने के चलते घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 2 मिडैक्स स्टॉक्स पिक किए हैं. इसमें Zaggle Prepaid और Finolex Industries शामिल हैं. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
Zaggle Prepaid Share Price Target
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में शॉर्ट टर्म के लिए मिडकैप स्टॉक Zaggle Prepaid Ocean Services में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने शेयर का शॉर्ट टर्म टारगेट 355 रुपये दिया है. स्टॉप लॉस 320 रुपये रखना है. एक्सपर्ट के मुताबिक, Zaggle Prepaid Ocean Services की शुरुआत 2011 में हुई. ये SaaS बेस्ड फिनटेक कंपनी है, जो कई तरह के प्रोडक्ट और सर्विसेज देती है. कंपनी एक्सपेंस मैनजमेंट सॉफ्टवेयर का काम करती है. कंपनी 3 हजार से ज्यादा कंपनियों को सर्विस देती है. इसके क्लाइंट लिस्ट में टाटा कैपिटल, आईनॉक्स, वॉकहार्ट जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इसके प्लेटफॉर्में 27 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. इसने चार बैंकों- एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक और पीएनबी बैंक को शामिल किया है. कंपनी कुल 14 बैंकों को सर्विस देती है. इसके अलावा वीजा के साथ भी कंपनी का टाई अप है. टोरेंट गैस के साथ 200 करोड़ रुपये का टाई अप हुआ है. सरकार के डिजिटलाइजेशन के ऊपर फोकस होने का कंपनी को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- मिनीरत्न Railway PSU पर आई बड़ी खबर, मिल सकता है ₹739 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 400% रिटर्न
Finolex Industries Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विकास सेठी ने प्लास्टिक प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रियल सेक्टर की Finolex Industries में खरीदारी की राय दी है. शेयर का शॉर्ट टर्म टारगेट 350 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 310 रुपये रखना है. कंपनी पाइप बनाती है जो एग्रीकल्चर सेक्टर, सरकार के हर घर जल जीवन मिशन में काम आता है. यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी पीवीसी रेजिंग और दूसरी सबसे बड़ी पीवीस पाइप बनाने वाली कंपनी है. सरकार के जल जीवन मिशन और एग्रीकल्चर पर फोकस से स्टॉक अच्छा कर सकता है.
FY25 की पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे बेहतर आए हैं. जून तिमाही में EBITDA 36 फीसदी ऊपर था. पीवीसी की वैल्यू ग्रोथ करीब 51 फीसदी थी. जून तिमाही में PAT 501 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 116 करोड़ रुपये का PAT था. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं. FII-DII की हिस्सेदारी 17-18 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:33 PM IST