Wipro Share Price: नतीजों और बायबैक के ऐलान से फोकस में स्टॉक, खरीदें या बेचें? ब्रोकरेज ने बताई इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
Wipro Share Price: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. नतीजों के लिहाज से स्टॉक्स में एक्शन भी देखने को मिल रहा है. क्योंकि मैनेजमेंज के ग्रोथ आउटलुक और कमेंट्री से शेयर फोकस में रहते हैं. IT सेक्टर का ऐसा ही एक शेयर निवेशकों के रडार पर रहने वाला है, जोकि विप्रा (Wipro) का शेयर है.
Wipro Share Price: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. नतीजों के लिहाज से स्टॉक्स में एक्शन भी देखने को मिल रहा है. क्योंकि मैनेजमेंज के ग्रोथ आउटलुक और कमेंट्री से शेयर फोकस में रहते हैं. IT सेक्टर का ऐसा ही एक शेयर निवेशकों के रडार पर रहने वाला है, जोकि विप्रा (Wipro) का शेयर है. कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. साथ ही शेयर बायबैक को भी मंजूरी मिल गई है. इसके बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने शेयर पर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी है. लॉन्ग टर्म में विप्रो के शेयर में क्या रणनीति बनानी चाहिए? शेयर आने वाले दिनों में दौड़ेगा या सुस्त रहेगा या फिर गिरने वाला है? इन सभी सवालों के जवाबों के लिए ब्रोकरेज ने स्ट्रैटेजी दी है.
Wipro पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
- Nomura on Wipro: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने विप्रो के शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 370 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि ब्रोकरेज ने शेयर पर अपने टारगेट को घटाया है. क्योंकि पहले 380 रुपए का टारगेट था. विप्रो का शेयर 27 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद 374 रुपए के भाव पर सेटल हुआ था.
- JP Morgan on Wipro: जेपी मॉर्गन ने विप्रो के शेयर पर अंडरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को भी घटाया है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 350 रुपए का टारगेट दिया है, जोकि 360 रुपए का था.
- Citi on Wipro: सिटी ने विप्रो के शेयर पर बिकवाली की रेटिंग को बरकरार रखा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर टारगेट को भी घटाकर 340 रुपए कर दिया है. पहले शेयर पर 350 रुपए का टारगेट दिया था.
Wipro बायबैक को मंजूरी
IT दिग्गज विप्रो (Wipro Share Buyback) ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ-साथ शेयर बायबैक को भी मंजूरी दी. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी 445 रुपए के भाव पर शेयर बायबैक करेगी. बायबैक के जरिए 12000 करोड़ रुपए के शेयर खरीद करेगी.
विप्रो के Q4 नतीजे
विप्रो को चौथी तिमाही (Wipro Q4 Results) में सालाना आधार पर 3075 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ. आय भी 11.2% की बढ़त के साथ 23190 करोड़ रुपए रही. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स में 7.52% के उछाल के साथ 3659 करोड़ रुपए रहा. जबकि EBIT मार्जिन में गिराटव दर्ज की गई. यह 16.3% से घटकर 15.8% पर आ गया. प्रॉफिट मार्जिन भी 14.8% से घटकर 13.3% रहा.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:53 PM IST