Wipro Buyback: 22 से 29 जून तक खुला रहेगा बायबैक, टेंडर ऑफर से 26.96 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी कंपनी
Wipro Buyback Date announces: आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर बायबैक की तारीखों का ऐलान हो गया है. कंपनी के शेयरों का बायबैक 22 से 29 जून तक खुला रहेगा.
Wipro Buyback Date announces: आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर बायबैक की तारीखों का ऐलान हो गया है. कंपनी के शेयरों का बायबैक 22 से 29 जून तक खुला रहेगा. विप्रो टेंडर ऑफर के जरिए निवेशकों से वापस शेयर खरीद रही है. इस ऑफर के जरिए 26.96 करोड़ शेयरों का बायबैक होगा. मंगलवार (20 जून) को शुरुआती सेशन के दौरान विप्रो के शेयर में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
विप्रो ने 445 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर विप्रो के शेयरों का बायबैक तय किया है, जो कि इसके मौजूदा मार्केट प्राइस (19 जून 2023) से करीब 17 फीसदी ज्यादा है. 19 जून को भाव 380 रुपये पर बंद हुआ था. बायबैक ऑफर को विप्रो के शेयरधारकों से दमदार प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.
विप्रो यह बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए करेगा. कुल 15 फीसदी बायबैक रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. रिटेल निवेशकों से मतलब यह है कि जिनके पास कंपनी की शेयरहोल्डिंग 2 लाख रुपये से कम है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इससे पहले कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कुल 26,96,62,921 शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह कंपनी के 4.91% कुल चुकता इक्विटी शेयरों के बराबर है. इससे पहले, डाक मत और ई-वोटिंग प्रक्रिया के जरिये 99.9% शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया.
⚡️#BreakingNews | Wipro का बायबैक 22 से 29 जून तक खुला रहेगा
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 20, 2023
- टेंडर ऑफर के जरिए होगा #Buyback
- 26.96 करोड़ शेयरों का बायबैक होगा#wipro #WiproBuyback #StockMarket @AnilSinghvi_ @deepdbhandari pic.twitter.com/3UUDDO9MIh
Q4FY23 में 3074.5 करोड़ था मुनाफा
विप्रो (Wipro) ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान 3,074.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,087.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. मार्च तिमाही में उसका रेवेन्यू 11.17 फीसदी (YoY) बढ़कर 23,190.3 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.1% गिरकर 11,350 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं, कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 90,487.6 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जो वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 14.4 फीसदी ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:50 AM IST