Vedanta ने किया FY24 के पहले डिविडेंड का ऐलान, हर शेयर पर होगा 1850% का प्रॉफिट; जानें रिकॉर्ड डेट
Vedanta Dividend: स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने नए फाइनेंशियल ईयर के लिए पहले डिविडेंड का ऐलान कर दिए हैं. हर साल धमाकेदार डिविडेंड देने वाली इस कंपनी ने इस बार भी निवेशकों को खुश किया है.
Vedanta Dividend: स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने नए फाइनेंशियल ईयर के लिए पहले डिविडेंड का ऐलान कर दिए हैं. हर साल धमाकेदार डिविडेंड देने वाली इस कंपनी ने इस बार भी निवेशकों को खुश किया है. कंपनी ने 1 रुपए के फेसवैल्यू पर 1850 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. स्टील कंपनी ने मई, 2020 से अब तक प्रति शेयर 174.5 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है. बता दें कि BSE पर 22 मई को शेयर का भाव 287.35 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
इस बार भी धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान
वेदांता ने FY24 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. इसके तहत 18.5 रुपए/शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी डिविडेंड को 1 रुपए के फेसवैल्यू पर जारी किया है. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 1850 फीसदी का फायदा होगा. डिविडेंड के लिए कंपनी के बोर्ड ने 30 मई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.
डीलिस्टिंग के ऐलान से अबतक डिविडेंड
- कंपनी ने मई 2020 में डीलिस्टिंग ऑफर की घोषणा की थी
- 87.5 रुपए पर कंपनी ने भाव रखा था डीलिस्टिंग के लिए
- कंपनी ने मई 2020 से अभी तक 174.5 रुपए डिविडेंड दे चुकी है
वेदांता का डिविडेंड
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
साल डिविडेंड
FY21 9.5
FY22 45
FY23 101.5
FY24 में अबतक 18.5
कुल 174.5
वेदांता ने दिया भारी भरकम डिविडेंड
- ₹174.5 के हिसाब से लगभग 65 हज़ार करोड़ का डिविडेंड
- कंपनी की FY23 में स्टैंडअलोन आय लगभग 68 हज़ार करोड़ की
- कंपनी का पिछले तीन साल का स्टैंडअलोन मुनाफा लगभग 55 हज़ार करोड़
वेंदांता का मुनाफा
साल स्टैंडअलोन मुनाफा (Cr)
FY23 27356
FY22 17245
FY21 10503
कुल 55104
11:02 AM IST