बंपर रिटर्न के साथ तगड़े डिविडेंड वाले शेयर की है तलाश? इस स्टॉक में तुरंत करें खरीदारी, सालभर में डबल कर चुका है पैसा
बाजार में लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. ऐसे में निवेशकों की नजर डिविडेंड के साथ शेयर में तेजी पर भी है. ताकी डबल मुनाफा हो.
शेयर बाजार में बजट के बाद जोरदार हलचल है. इसमें नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं. बाजार में लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. ऐसे में निवेशकों की नजर डिविडेंड के साथ शेयर में तेजी पर भी है. ताकी डबल मुनाफा हो. इन दोनों डिमांड को पूरा करने के लिए Varun Beverages का शेयर खरा उतर सकता है. क्योंकि दिसंबर तिमाही में डिविडेंड के ऐलान और दमदार नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश है. बता दें शेयर 1 साल में निवेश की रकम को दोगुना कर चुका है.
Brokerage on Varun Beverages Share
ग्लोबल ब्रोकरेड फर्म CLSA ने Varun Beverages के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट बढ़ाकर 1600 रुपए प्रति शेयर कर दिया है, जोकि पहले 1517 रुपए प्रति शेयर था. अन्य ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने भी Varun Beverages के स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1480 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है, जोकि पहले 1450 रुपए प्रति शेयर था. Jefferies ने वरुण बेवरेजेज पर जारी ताजा रिपोर्ट में कहा कि Q3 में कंपनी का प्रदर्शन अन्य FMCG कंपनियों के बेहतर रहा. इस दौरान कैपेक्स में लगातार बढ़ोतरी से कर्ज भी बढ़ा है.
Varun Beverages Q3 Results
Varun Beverages ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 75 करोड़ रुपए से बढ़कर 132 करोड़ रुपए रही. आय में भी पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई. सालाना आधार पर कंसो आय 2214 करोड़ रुपए से बढ़कर 2668 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. साथ ही कामकाजी मुनाफा 307 करोड़ से बढ़कर 418 करोड़ रुपए हो गया. मार्जिन बढ़कर 15.7% हो गया, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 13.9% थी.
Varun Beverages Dividend
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
नतीजों के साथ कंपनी ने फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. Varun Beverages के बोर्ड ने दिसंबर तिमाही के लिए 5 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 1.25 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है. हालांकि, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स होने बाकी है. बता दें कि शेयर का 6 महीने में 62 फीसदी तक उछल चुका है. शेयर का रिटर्न पिछले एक साल 120 फीसदी तक चढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:26 PM IST