30 दिन में पैसा बनाकर देंगे ये 3 Stocks, दिवाली से पहले पोजिशनल निवेशकों के लिए मौका
Stocks to BUY: दिवाली से पहले पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन तक के लिहाज से 3 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY for 30 days.
Stocks to BUY for 30 days.
Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ा हुआ है. निफ्टी 24400 के ऊपर फ्लैट कारोबार कर रहा है. अपने हाई से निफ्टी 7-8% टूट चुका है. अभी आगे क्या होगा इसके बारे में ठोस रूप से बता पाना थोड़ा कठिन है. दिवाली का समय नजदीक आ गया है और इन्वेस्टमेंट के लिहाज से इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है. अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स या इन्वेस्टर्स हैं तो अगले 15-30 दिन के लिहाज से एक्सिस डायरेक्ट ने 3 ऐसे स्टॉक्स को चुना है जिनमें तेजी का मोमेंटम बन रहा है.
Sunteck Realty Share Price Target
Sunteck Realty शेयर को 560 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 615 रुपए का टारगेट और 531 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. फिलहाल यह शेयर रेंज में कारोबार कर रहा है. यह कंपनी मुख्य रूप से MMR यानी मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स करती है. यह क्षेत्र रियल एस्टेट के लिए हाई ग्रोथ वाला है. इस स्टॉक ने अक्टूबर महीने में 538 रुपए का लो और 580 रुपए का हाई बनाया. सितंबर महीने का लो 551 रुपए और अगस्त का लो 544 रुपए है.
Hindustan Zinc Share Price Target
Hindustan Zinc के शेयर को 525-530 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 581 रुपए का टारगेट और 513 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह शेयर आज सवा फीसदी की तेजी के साथ 530 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. Q2 में कंपनी का रिजल्ट अच्छा रहा. रेवेन्यू में 22%, EBITDA में 33%, नेट प्रॉफिट में 38% का ग्रोथ दर्ज किया गया. इस स्टॉक ने 490 रुपए का लो इस महीने का 7 अक्टूबर को बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 5% की तेजी आई है.
Varun Beverages Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Varun Beverages के शेयर में 610-617 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 670 रुपए का टारगेट और 600 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 611 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 8 अक्टूबर को स्टॉक ने 537 रुपए का इस महीने का लो बनाया था. पिछले 1 हफ्ते में शेयर में 4% की तेजी आई है. सितंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 24.1%, EBITDA में 30.5% और नेट प्रॉफिट में 22.3% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:54 AM IST