इस Power Stock में हो रही धड़ाधड़ खरीदारी, नतीजों के बाद 18% चढ़ गया शेयर; 7 महीनों में दिया 99% रिटर्न
Torrent Power के शेयरों में बुधवार को दमदार तेजी दिखाई दे रही है. शेयर 18% चढ़कर अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया है. शेयर कल 1599 रुपये पर बंद हुआ था, और आज ये खुला 1724 रुपये पर था. लेकिन इसके बाद इसमें धड़ाधड़ तेजी आई और स्टॉक 1906 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
Torrent Power Share price: पावर कंपनी Torrent Power के शेयरों में बुधवार को दमदार तेजी दिखाई दे रही है. शेयर 18% चढ़कर अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया है. शेयर कल 1599 रुपये पर बंद हुआ था, और आज ये खुला 1724 रुपये पर था. लेकिन इसके बाद इसमें धड़ाधड़ तेजी आई और स्टॉक 1906 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. 1919 इसका अपर प्राइस बैंड है.
क्यों आई Torrent Power के शेयरों में तेजी?
Torrent Power ने मंगलवार को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. इसके बाद आज स्टॉक खुलते ही सीधे 10% ऊपर चढ़ा था. इसमें इतनी अच्छी तेजी इसलिए आ रही है क्योंकि कंपनी ने पिछली 13 तिमाहियों में सबसे ज्यादा आय, EBITDA और मुनाफा दर्ज किया है.
आय में जहां 4.7% की बढ़त का अनुमान था, इसके मुकाबले 23.3% की बढ़त आई है. वहीं, 10% की बढ़त के अनुमान के मुकाबले EBITDA में 57% की ग्रोथ दर्ज हुई है. मुनाफा 87.2% बढ़कर 996 करोड़ हो गया है. इसके अलावा, जनरेशन सेगमेंट से आय 65% बढ़कर `3677.7 करोड़ हो गई है. तिमाही में लाइसेंस्ड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से भी कंपनी को अच्छा योगदान मिला है.
Torrent Power Share Price
अगर स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो इसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी रही है. इस साल अभी तक के 7 महीनों में स्टॉक 99% ऊपर चढ़ चुका है. 1 जनवरी को इसकी कीमत 942 रुपये थी. पिछले 5 दिनों में शेयर 22.85% चढ़ चुका है. वहीं, 1 महीने में इसमें 29% की तेजी आई है. पिछले 6 महीनों में इसमें 80% की तेजी आई है. पिछले 1 साल में शेयर 177% ऊपर भाग चुका है.
01:32 PM IST