Dalmia Bharat, Havells, Zomato समेत ये 8 शेयर कराएंगे कमाई, नोट करें Buy-Sell के नए टारगेट
Top Global Brokerage Stocks: हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Ultratech Cement, Dalmia Bharat, Nuvoco Vistas, UPL, Hindustan Unilever, InterGlobe Aviation, Havells India, Zomato जैसे शेयर शामिल हैं.
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks: शेयर बाजार में हर दिन ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कंपनियों के नतीजे, कॉरपोरेट अपडेट्स या खबरों के दम पर कुछ चुनिंदा शेयरों में खास मूवमेंट बनता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस हर दिन ऐसे शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी करते हैं. इसमें ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्स में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह देते हैं. रिसर्च रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज इन शेयरों पर रेटिंग और टारगेट की जानकारी देते हैं. आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Ultratech Cement, Dalmia Bharat, Nuvoco Vistas, UPL, Hindustan Unilever, InterGlobe Aviation, Havells India, Zomato जैसे शेयर शामिल हैं.
Ultratech Cement
Nomura on Ultratech Cement (CMP: 8462)
Maintain Neutral, Target 8800
Dalmia Bharat
Nomura on Dalmia Bharat (CMP: 2373)
Maintain Buy, Target 2600
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nuvoco Vistas
Nomura on Nuvoco Vistas Corp (CMP: 373)
Maintain Buy, Target 405
UPL
Morgan Stanley on UPL (CMP: 618)
Maintain Overweight, Target 762
Hindustan Unilever
UBS on Hindustan Unilever (CMP: 2536)
Maintain Neutral, Target 2860
Citi on Hindustan Unilever (CMP: 2536)
Maintain Buy, Target cut to 2880 from 2900
Goldman Sachs on Hindustan Unilever (CMP: 2536)
Maintain Neutral, Target cut to 2725 from 2750
Macquarie on Hindustan Unilever (CMP: 2536)
Maintain Outperform, Target 2950
Nomura on Hindustan Unilever (CMP: 2536)
Maintain Buy, Target cut to 2950 from 3125
InterGlobe Aviation
Jefferies on InterGlobe Aviation (CMP: 2501)
Maintain Overweight, Target raised to 2880 from 2700
Havells India
Jefferies on Havells India (CMP: 1446)
Maintain Hold, Target raised to 1420 from 1360
Zomato
Bernstein on Zomato (CMP: 101)
Maintain Outperform, Target raised to 120 from 100
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:00 AM IST