कमजोर बाजार में भी निवेश का मौका! ये 5 शेयर 12 महीने में 40% तक दिला सकते हैं रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से TCS, TCI Express, Exide Industries, Hero MotoCorp, JK Lakshmi में खरीदारी की सलाह दी है. ये शेयर 40 फीसदी तक रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stock to Buy
Top 5 Stock to Buy
Top 5 Stocks to buy: अमेरिकी सेंट्रल बैंक US FED के फैसले का असर घरेलू शेयर बाजारों पर आज (21 सितंबर) देखने को मिलेगा. बाजार में बिकवाली बनी रह सकती है. यएस फेड ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया है और आगे दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. इसके चलते ग्लोबल मार्केट में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. इस बीच, लंबी अवधि के नजरिए से बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं, तो क्वॉलिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए. ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से TCS, TCI Express, Exide Industries, Hero MotoCorp, JK Lakshmi में खरीदारी की सलाह दी है. ये शेयर 40 फीसदी तक रिटर्न दिला सकते हैं.
TCS
TCS के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4200 रुपये का है. 20 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 3,600 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TCI Express
TCI Express के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2070 रुपये का है. 20 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,480 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 40 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Exide Industries
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Exide Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 301 रुपये का है. 20 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 261 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Hero MotoCorp
Hero MotoCorp के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3629 रुपये का है. 20 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 3,055 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
JK Lakshmi
JK Lakshmi के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 830 रुपये का है. 20 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 647 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:55 AM IST