इन 4 Metal Stocks में क्यों बना निवेश का मौका? कहां से मिल रहा सपोर्ट, चेक करें Brokerage के Target
Top 4 Metal Stocks to Invest: ब्रोकरेज ने बेहतर मार्जिन्स आउटलुक के दम पर मेटल कंपनियों हिंडाल्को (HindalcoL), NALCO, वेदांता (Vedanta) और हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के शेयर में निवेश की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top 4 Metal Stocks to Invest: मेटल कंपनियों के स्टॉक्स में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी है. कई शेयर अपने 52 हफ्ते के करीब हैं, जबकि कुछ स्टॉक अभी भी ठीक-ठाक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने मेटल सेक्टर (Metal Sector- Non ferrous) पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सप्लाई को लेकर सख्ती बनी हुई है और कॉस्ट कम हुई है. ऐसे में मेटल कंपनियों के मार्जिन्स को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज ने बेहतर आउटलुक के दम पर मेटल कंपनियों हिंडाल्को (Hindalco), NALCO, वेदांता (Vedanta) और हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के शेयर में निवेश की सलाह दी है.
Antique Stock on Metal Stocks
एंटिक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) का कहना है कि पश्चिमी देशों में मंदी की चिंताओं के बीच लेड (Lead) और कॉपर (Copper) की तुलना में स्पॉट एल्युमीनियम (Spot Aluminum) और जिंक (Zinc) की कीमतों में नरमी आई है. इस बीच डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और चीन में अनुमान से कम विकास दर रही है. मई 2023 में चीन का मैन्युफैक्चरिंग PMI 48.8 पर रहा, जो अप्रैल 2023 में 49.2 पर था. इससे संकेत मिलते हैं कि चीन में डिमांड अनुमान से कम है. सीमित सप्लाई के चलते दुनियाभर में एल्युमीनियम, जिंक और लेड की कीमतें संतुलित या मामूली रूप से नीचे रह सकती हैं. दूसरी ओर, डॉलर इंउेक्स पिछले महीने से 1.4 फीसदी नकम पड़ा है जबकि भारतीय रुपये में कमजोरी से घरेलू डिमांड और एक्सपोर्ट को सपोर्ट मिलेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉट एल्युमिना की कीमत 2.6 फीसदी (MoM) गिरकर 334 डॉलर, LME एल्युमीनियम स्पॉट कीमत 3.1 फीसदी घटकर 2135 डॉलर प्रति टन आ गई है. सीमित सप्लाई, कम इन्वेंट्री और ग्लोबल लेवल पर कीमतों में नरमी से घरेलू एल्युमीनियम की कीमतों को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने हिंडाल्को, नाल्को, वेदांता पर खरीदारी की सलाह दी है. जबकि, हिंदुस्तान जिंक को होल्ड (Hold) की सलाह दी है.
Hindalco Industries
CMP | ₹415 |
Reco | BUY |
Target Price | ₹534 |
Target FY25 EV/EBITDA (x) | 5.8 |
EBITDA Change FY24/25 | No Change |
National Aluminium Company
CMP | ₹82 |
Reco | BUY |
Target Price | ₹99 |
Target FY25 EV/EBITDA (x) | 5 |
EBITDA Change FY24/25 | No Change |
Vedanta
CMP | ₹280 |
Reco | BUY |
Target Price | ₹344 |
Target FY25 EV/EBITDA (x) | 4.1 |
EBITDA Change FY24/25 | No Change |
Hindustan Zinc
CMP | ₹307 |
Reco | HOLD |
Target Price | ₹317 |
Target FY25 EV/EBITDA (x) | 6.5 |
EBITDA Change FY24/25 | No Change |
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
नोट: CMP 26 जून 2023)
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:54 PM IST