Rekha Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश, मिलेगा 31% का तगड़ा प्रॉफिट- नोट कर लें TGT
Stocks to Buy: रिपोर्ट के मुताबिक प्री-क्वार्टर्ली अपडेट में कंपनी का स्टैंडलोन बिजनेस ग्रोथ Q3 में 12% रही. इसकी बड़ी वजह फेस्टिव सीजन रही. टाइटन (Titan) के ज्वेलरी सेगमेंट में सालाना आधार पर 11% ग्रोथ दर्ज की गई.
Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stocks: शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में भरोसेमंद स्टॉक्स ही पोर्टफोलियो की नैया पार सकते हैं. बीते तीन दिन की बिकवाली के बाद सोमवार को बाजार (Stock Market) में चमक लौटी. लेकिन बजट और अन्य मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों के चलते पूरे हफ्ते उथल-पुथल देखने को मिल सकता है. ऐसे बाजार में प्रॉफिट कमाने की सोच रहे हैं तो ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टाइटन (Titan Stock Price) पर खरीदारी की राय दी है. यह वही स्टॉक है जो झुनझुनवाला फैमिली के पोर्टफोलियो में शामिल है.
टाइटन पर बुलिश ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज फर्म ने ज्वेलरी सेक्टर से टाइटन (Brokerage on Titan Share) पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही 3060 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर सोमवार यानी 30 जनवरी को NSE पर 2340 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. यानी निवेशकों को स्टॉक से करीब 31% तक का तगड़ा मुनाफा हो सकता है. 2023 में अब तक शेयर करीब 9% तक टूट चुका है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर भरोसा जताया है कि शेयर मौजूदा स्तरों से तेजी दिखा सकता है.
Q3 में जबरदस्त बिजनेस ग्रोथ
रिपोर्ट के मुताबिक प्री-क्वार्टर्ली अपडेट में कंपनी का स्टैंडलोन बिजनेस ग्रोथ Q3 में 12% रही. इसकी बड़ी वजह फेस्टिव सीजन रही. टाइटन (Titan) के ज्वेलरी सेगमेंट में सालाना आधार पर 11% ग्रोथ दर्ज की गई. ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि कंपनी अगले 5 साल में 2.5 गुना की ग्रोथ दिखा सकता है.
लंबी अवधि में निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शेयर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टाइटन का शेयर बीते 5 कारोबारी सत्र में एक फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. महीनेभर में भी शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट रही. हालांकि, बीते एक साल में शेयर का प्रदर्शन सपाट ही रहा है. लेकिन लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को तगड़ा मुनाफा हुआ है. टाइटन का शेयर 5 साल में 185% का तगड़ा प्रॉफिट दिया है. बता दें कि टाटा ग्रुप की यह कंपनी दिग्गज निवेशक स्व. राकेश झुनझुनवाला (Rekha Jhujhunwala Portfolio Stocks) का सबसे पसंदीदा शेयर रहा. अभी भी उनके फैमिली पोर्टफोलियो का हिस्सा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:13 PM IST