6-12 महीने में ₹1550 टच करेगा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का स्टॉक, खरीद लें; 6 महीने में 110% दिया रिटर्न
Jhunjhunwala Portfolio Stock: इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI Direct ने वाटर मैनेजमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी वा टेक वाबाग (VA Tech Wabag) को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए चुना है.
Jhunjhunwala Portfolio Stock
Jhunjhunwala Portfolio Stock
Jhunjhunwala Portfolio Stock: नया रिकॉर्ड बनाने के बाद उतार-चढ़ाव वाले बाजार लंबी अवधि के लिए निवेश का मौका बन रहा है. इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI Direct ने वाटर मैनेजमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी वा टेक वाबाग (VA Tech Wabag) को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी नई ग्रोथ के लिए तैयार है. सालभर में 170 फीसदी से तेजी दिखा चुके इस शेयर में आगे तगड़ा उछाल आ सकता है.
VA Tech Wabag: ₹1550 के टारगेट के लिए खरीदें
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने वा टेक वाबाग के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 6-12 महीने के नजरिए से 1550 रुपये का टारगेट रखा है. 2 जुलाई 2024 को शेयर 1323 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 17-20 फीसदी का उछाल आ सकता है.
कंपनी वाटर सॉल्यूशंस जैसेकि वाटर ट्रीटमेंट, पीने का पानी, स्लज ट्रीटमेंट, इंडस्ट्रियल वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट उपलब्ध कराती है. FY21-24 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 0.33% CAGR पर स्टेबल रहा. इसी अवधि में कंपनी का EBITDA 19.8% और नेट मुनाफा (PAT) 30.7% CAGR से बढ़ा है. वाटर मैनजमेंट इंडस्ट्री में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
VA Tech Wabag: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी की ऑपरेशनल और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में तगड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज ने FY24-26E के दौरान रेवेन्यू 14%, EBITDA 22% और PAT 25% CAGR से बढ़ सकता है. FY26 में कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल इम्प्लॉयड (ROCE) 21.3% रह सकता है. FY24 में यह 9 फीसदी था. कंपनी का फोकस रिटर्न रेश्यो और एसेट लाइट मॉडल सुधारने पर है, जिससे री-रेटिंग हो सकती है.
VA Tech Wabag Share Price History
वॉटर सप्लाई एंड मैनेजमेंट कंपनी शेयर का 52 वीक हाई 1,379.35 और लो 436.35 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,227 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो साल 2024 में 107 फीसदी, 3 महीने में 68 फीसदी और 6 महीने में 110 फीसदी तक रिटर्न दिया है. वहीं, 1 साल में 170 फीसदी और 2 साल में 475 फीसदी का उछाल आया है.
वा टेक वाबाग झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर है. मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 8 फीसदी (5,000,000 इक्विटी शेयर) होल्डिंग थी. इसका वैल्यू 663 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:59 PM IST