मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की सटीक स्टॉक स्ट्रैटेजी, खरीदारी के लिए चुना Tata Group Stock, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि कंपनियों के Q3 नतीजे बाजार की चाल तय करेंगे. उन्होंने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रहेगी.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि कंपनियों के Q3 नतीजे बाजार की चाल तय करेंगे. उन्होंने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रहेगी. इसलिए सेक्टर रोटेशन पर फोकस करें. अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए टाटा ग्रुप का शेयर (Tata Group Stock) पिक किया है.
टाटा ग्रुप स्टॉक में खरीदारी करें
अनिल सिंघवी ने कहा कि अच्छे तिमाही बिजनेस अपडेट के चलते टाटा ग्रुप के शेयर टाइटन (Titan Share) को खरीदारी की सलाह है. शेयर को वायदा बाजार में 3680 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 3755 और 3800 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. Q3 में Titan Company का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 8, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Bank Of Baroda Future में बिकवाली और Titan Future में खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/mtabLr3UFN
दमदार Q3 बिजनेस अपडेट का दिखेगा असर
टाटा ग्रुप की कंपनी ने Q3 (Titan Q3 Update) में 22% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की. सालाना आधार पर ज्वेलरी सेगमेंट में 23% सेल्स ग्रोथ रही. घड़ियों की बिक्री भी तगड़ी रही. टाइटन के वॉच सेगमेंट में 21% सेल्स ग्रोथ रही. इमर्जिंग बिजनेस में भी 24% सेल्स ग्रोथ रही. कैरेटलेन सेगमेंट में 30% से ज्यादा सेल्स ग्रोथ रही. साथ ही अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में कंपनी ने 90 स्टोर्स खोले हैं.
08:50 AM IST