Theme Stocks: एक्सपर्ट ने इन 4 'डिफेंडर' स्टॉक्स में क्यों दी Buy की सलाह? 1 साल में बनेगा अच्छा पैसा
Theme Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते द डिफेंडर (The Defender) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Bharti Airtel, UltraTech Cement, BEL और Max Healthcare को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम द डिफेंडर (The Defender) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Bharti Airtel, UltraTech Cement, BEL और Max Healthcare को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 13 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'The Defender' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज के समय में सबसे ज्यादा चर्चा स्लोडाउन/मंदी की चल रही है. इस तनाव भरे माहौल में क्या करना चाहिए? उनका कहना है कि ऐसे माहौल में निवेशकों को 'द डिफेंडर' को खरीदना चाहिए. डिफेंडर का मतलब कि मौजूदा माहौल में आपके पोर्टफोलियो को डिफेंड करके रख सके. गिरावट में कम से कम गिरे और बढ़ने में सबसे ज्यादा बढ़े. इसलिए 'द डिफेंडर' स्टॉक्स में खरीदारी की राय है.
सेडानी का कहना है, IMF के मुताबिक एक तिहाई देशों में मंदी या धीमी ग्रोथ होने की आशंका जताई गई है. 2023 भी 2022 की तरह मुश्किल भरा हो सकतता है. भारत की जीडीपी की बात करें तो आने वाले साल में 6.1 फीसदी और इस साल में 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है. इसलिए ग्लोबल मार्केट के मुकाबले भारत की ग्रोथ अच्छी रहेगी. डोमेस्टिक बिजनेस करने वाले सेक्टर की कंपनियों में ग्रोथ देखने को मिलेगी. ऐसे में जो डोमेस्टिक हैं, उसी पर फोकस करना है. इसलिए आज की थीम 'द डिफेंडर' है.
SID की SIP: 'द डिफेंडर'
Bharti Airtel
लक्ष्य ₹886
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 30%
UltraTech Cement
लक्ष्य ₹7600
रिटर्न (1 साल) 9%
एलोकेशन 30%
BEL
लक्ष्य ₹113
रिटर्न (1 साल) 13%
एलोकेशन 20%
Max Healthcare
लक्ष्य ₹504
रिटर्न (1 साल) 13%
एलोकेशन 20%