Theme Stocks: एक्सपर्ट ने मजबूत पोर्टफोलियो के लिए चुने ये 4 तगड़े शेयर, 1 साल में 34% तक रिटर्न का अनुमान
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते द कम्प्लीट होम (The Complete Home) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Ultratech Cement, Astral Poly, Polycab और Asian Paints को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम द कम्प्लीट होम (The Complete Home) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Ultratech Cement, Astral Poly, Polycab और Asian Paints को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 34 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'MACHINE HUB' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम हर आदमी से जुड़ी है. ये है घर (होम) और इसका नाम 'द कम्प्लीट होम' है. अर्बन पॉपुलेशन बहुत तेजी से बढ़ रही है. 2021 में 35 फीसदी ग्रोथ है. जोकि 2001 में 28 फीसदी था. अफोर्डेबिलिटी बढ़ रही है. इनकम बढ़ रही है. डिमांड बढ़ रही है. पिछले एक साल में टॉप 7 शहरों में 1.5 लाख घर बिके हैं. रुपये में कमजोरी के चलते 70 फीसदी एनआरआई भारत में निवेश करना चाहते हैं. यहां के रीयल एस्टेट में खरीदारी करना चाहते हैं. होम सेल्स में दमदार रिकवरी है. देश के रीयल्टी सेक्टर में सालाना 15 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है.
SID की SIP: 'द कम्प्लीट होम'
Ultratech Cement
लक्ष्य ₹7600
रिटर्न (1 साल) 9%
एलोकेशन 25%
Astral Poly
लक्ष्य ₹2605
रिटर्न (1 साल) 34%
एलोकेशन 25%
Polycab
लक्ष्य ₹3389
रिटर्न (1 साल) 29%
एलोकेशन 25%
Asian Paints
लक्ष्य ₹3570
रिटर्न (1 साल) 16%
एलोकेशन 25%