Theme Stocks: बढ़ती गर्मी में एक्सपर्ट के फेवरेट बने ये 4 स्टॉक्स, 1 साल में मिलेगा 14 फीसदी का रिटर्न
Theme Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते समर शॉर्क्स (Summer Sharks) थीम लेकर आए हैं और उसमें उन्होंने 4 क्वालिटी शेयर Symphony, Voltas, Polycab औaर Bluestar को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम समर शॉर्क्स (Summer Sharks) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Symphony, Voltas, Polycab और Bluestar को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 14 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
‘Summer Sharks' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि इस बार गर्मी तेजी से बढ़ रही है. देश में इस बार समय से पहले गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में बढ़ती गर्मी के लिहाज से इस बार की थीम है. यह थीम है ‘समर शॉर्क्स’. यानी, गर्मी को देखते हुए स्टॉक्स में आपको खरीदारी करनी चाहिए. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में फरवरी में औसत तापमान 9 डिग्री ज्यादा है. नॉर्थ इंडिया का तापमान औसत से 2-3 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने आगे पारा और चढ़ने का अनुमान जताया है. देशभर में गर्मी बढ़ रही है. AC की सेल्स बढ़ रही है. बढ़ती गर्मी से एसी की बिक्री 25-30 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है.
SID की SIP: 'समर शॉर्क्स'
Symphony
लक्ष्य ₹1199
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 25%
Voltas
लक्ष्य ₹1020
रिटर्न (1 साल) 14%
एलोकेशन 25%
Polycab
लक्ष्य ₹3455
रिटर्न (1 साल) 14%
एलोकेशन 25%
Bluestar
लक्ष्य ₹1593
रिटर्न (1 साल) 13%
एलोकेशन 25%