नतीजे आते ही ये ज्वेलरी स्टॉक बना तूफान, शेयरहोल्डर्स के लिए किया डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान; जानें डीटेल्स
ज्वेलरी सेक्टर की कंपनी Thangamayil Jewellery ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को जनवरी से मार्च अवधि के दौरान 31 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में केवल 8 करोड़ रुपए ही था.
ज्वेलरी सेक्टर की कंपनी Thangamayil Jewellery ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को जनवरी से मार्च अवधि के दौरान 31 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में केवल 8 करोड़ रुपए ही था. धमाकेदार नतीजों के साथ-साथ कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर और डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.
कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की कुल आय मार्च तिमाही में 770 करोड़ रुपए रही. Thangamayil Jewellery की कुल आय का आंकड़ा सालभर पहले 609 करोड़ रुपए रही. कामकाजी मुनाफा भी बढ़कर 56.9 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 20.7 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर मार्जिन में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. यह मार्च तिमाही में मार्जिन 3.4% से बढ़कर 7.3% हो गया है.
डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान
दमदार नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए भी तोहफा दिया है. इसके तहत डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान किया गया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक निवेशकों को 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 6 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी मिली है. निवेशकों को डिविडेंड की रकम AGM के 30 दिन के भीतर मिल जाएगी. बता दें कि इससे पहले फरवरी, 2023 में 6 रुपए के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली थी.
नतीजों के बाद शेयर में तूफानी तेजी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
साथ ही हर 1 शेयर पर 1 शेयर के बोनस शेयरों को भी मंजूरी मिली है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट को AGM में तय किया जाएगा. कंपनी के शेयरहोल्डर्स की सालाना मीटिंग 24 जुलाई, 2023 को होने वाली है. इसमें बोनस शेयर और डिविडेंड पर अंतिम मंजूरी मिलेगी. दमदार नतीजों के दम पर शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. BSE पर Thangamayil Jewellery का शेयर 15 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर का भाव 1303.95 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:07 PM IST