Dividend Stocks: महिंद्रा ग्रुप के इस शेयर ने पिछले साल दिया 900% का डिविडेंड, जल्द ही मिलने वाला है एक और तोहफा
मौजूदा भाव पर टेक महिंद्रा की डिविडेंड यील्ड 4.3 फीसदी है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 1041 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर 2022 में अबतक 42 फीसदी तक टूट चुका है.
IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. महिंद्रा ग्रुप की इस कंपनी ने केवल FY22 में शेयरधारकों को 900 फीसदी का डिविडेंड दिया. अब FY23 के लिए भी डिविडेंड देने पर विचार करेगी. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि बोर्ड्स ऑफ डायरेक्टर ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान प्रस्ताव पर विचार करेगा.
पिछले साल 45 रुपए का दिया डिविडेंड
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को बोर्ड बैठक है. इसमें वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार संभव है. बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने शेयरधारकों को 900 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड दिया. यानी कंपनी ने निवेशकों को सालभर में प्रति शेयर 45 रुपए का डिविडेंड दिया. कंपनी का बोर्ड 1 नवंबर को अंतरिम डिविडेंड के भुगतान पर विचार करेगी.
2022 में शेयर में भारी गिरावट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
संभव है कि अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड 31 अक्टूबर हो. मौजूदा भाव पर टेक महिंद्रा की डिविडेंड यील्ड 4.3 फीसदी है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 1041 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर 2022 में अबतक 42 फीसदी तक टूट चुका है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपए है.
दूसरी तिमाही के नतीजों का इंतजार
फिलहाल बाजार को कंपनी की सितंबर तिमाही के नतीजों का इंतजार है. क्योंकि सेक्टर की अन्य प्रमुख कंपनियों ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसमें TCS, इंफोसिस, HCL TECH शामिल हैं. जून तिमाही में टेक महिंद्रा का कुल मुनाफा 16 फीसदी घटकर 1131 करोड़ रुपए रहा था. हालांकि, सालाना आधार पर आय 24.6 फीसदी बढ़कर 12708 करोड़ रुपए रही थी. CC के लिहाज से रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 3.5 फीसदी रही थी.
01:41 PM IST