फर्राटा भरने के लिए तैयार है Tata Motors का शेयर, 2-3 दिन के लिए करें खरीदारी, ब्रोकरेज बुलिश
Tata Group Stock: ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 835 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि 10 जनवरी को 808 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Tata Group Stock: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी देखने को मिल रहा. खबरों के दम पर जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा. इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group Stock) के शेयर भी शामिल हैं. टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर को 2 से 3 दिन के लिए खरीदने की राय है.
2-3 दिन के लिए खरीदें टाटा स्टॉक
Tata Motors का शेयर हल्की मजबूती के साथ 813 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 835 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि 10 जनवरी को 808 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर ने आज 52-वीक हाई टच किया, जोकि 816 रुपए है. शेयर 6 महीने की अवधि में 30 फीसदी तक चढ़ चुका है.
Tata Motors से जुड़ी पॉजिटिव खबर
Tata Motors ने जैगुआर एंड लैंड रोवर की बिक्री पर अपडेट जारी किया है. कंपनी ने बताया कि JLR इंडिया की रिटेल बिक्री दिसंबर तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही के मुताबले 74% बढ़ी है. JLR इंडिया ने Q3 में 226 गाड़ियों की बिक्री की.
52-वीक हाई पर शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Motors का शेयर 11 जनवरी को नया 52-वीक हाई बनाया. शेयर महीनेभर में 13 फीसदी तक उछल चुका है. 2023 में निफ्टी में शामिल एकमात्र शेयर रहा, जिसने दोगुना रिटर्न दिया. सालभर में शेयर 98% उछल चुका है. शेयर ने पिछले 5 साल में 350 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:54 AM IST