अगले हफ्ते कमाकर देगा Tata Group का यह मल्टीबैगर स्टॉक, जानिए ब्रोकरेज का नेक्स्ट टारगेट
मई महीने में Tata Motors की ओवरऑल बिक्री में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही, लेकिन यह अनुमान से बेहतर रहा. मोतीलाल ओसवाल ने 2-3 दिनों के लिए टेक्निकल आधार पर इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट क्या है.
टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी Tata Motors की मई महीने की बिक्री में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह स्टॉक 535 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स के शेयरों में टेक्निकल आधार पर अगले 2-3 दिनों के लिए इमीडिएट टारगेट दिया है और खरीद की सलाह है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले हफ्ते में यह शेयर निवेशकों को 3 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. टाटा मोटर्स के लिए 550 रुपए का टारगेट दिया गया है.
Tata Motors May Sales
मई महीने में टाटा मोटर्स ने 74973 कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बेचे हैं. यह मई 2022 के मुकाबले 1.6 फीसदी कम है. हालांकि, बाजार के अनुमान से सेल्स के नंबर मजबूत रहे हैं. डोमेस्टिक सेल्स में सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह आंकड़ा 73448 रहा, जबकि निर्यात 4.8 फीसदी उछाल के साथ 1525 यूनिट रहा.
मई में अनुमान से बेहतर रही बिक्री
कमर्शियल व्हीकल सेल्स की बात करें तो सालाना आधार पर 11.7 फीसदी की गिरावट रही, जबकि मंथली आधार पर 28.9 फीसदी की तेजी रही. कुल 28989 व्हीकल बेचे. इस सेगमेंट में शेयरखान का अनुमान 23400 वाहनों की बिक्री का था. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो सालाना आधार पर 6 फीसदी की तेजी और मंथली आधार पर 2.4 फीसदी की गिरावट रही. कुल 45984 यूनिट वाहन बेचे गए और शेयरखान का अनुमान 48900 यूनिट का था. शेयरखान इस स्टॉक को लेकर पहले से बुलिश है और लॉन्ग टर्म के लिए 600 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की रेटिंग है.
टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर है यह स्टॉक
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
टाटा मोटर्स के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 541 रुपए और न्यूनतम स्तर 375 रुपए है. एक हफ्ते में इस शेयर में 3 फीसदी और एक महीने में करीब 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. यह टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक ने जिसने तीन साल में 450 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:33 PM IST