1 साल में तगड़ी कमाई कराएगा Tata Group का ये दिग्गज शेयर! ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, चेक करें टारगेट
Tata Group Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के Q4 नतीजे सामान्य रहे. हालांकि इन्वेस्टमेंट को लेकर रुख बरकरार है. बीते एक साल में यह शेयर 50 फीसदी के आसपास रिटर्न निकाल चुका है
Tata Group Stocks
Tata Group Stocks
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश का मौका बन रहा है. चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने टाटा कम्युनिकेशंस पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के Q4 नतीजे सामान्य रहे. हालांकि इन्वेस्टमेंट को लेकर रुख बरकरार है. बीते एक साल में यह शेयर 50 फीसदी के आसपास रिटर्न निकाल चुका है.
Tata Comm: ₹2,200 का टच करेगा लेवल
नुवामा ने टाटा कम्युनिकेशंस पर खरीदारी की सलाह दी है. अगले 12 महीने के नजरिए से स्टॉक पर 2200 का टारगेट रखा है. 19 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1750 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 26 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर करीब 50 फीसदी उछल चुका है. हालांकि, लॉन्ग टर्म की बात करें तो बीते 5 साल में यह शेयर करीब 380 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
टाटा कम्युनिकेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 321 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू 24.6% उछाल के साथ 5692 करोड़ रुपये रहा. ग्रॉस रेवेन्यू 24.6% उछाल के साथ 5692 करोड़ रुपये रहा. डेटा रेवेन्यू 26.9% उछाल के साथ 4656 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 2.1% उछाल के साथ 1056 करोड़ रुपये हो गया.
Tata Comm: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, टाटा कम्युनिकेशंस के Q4 नतीजे सामान्य रहे हैं. कंपनी का रेवेन्यू मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक है. लेकिन ऑर्गेनिक डिजिटल रेवेन्यू (-3.1% QoQ, +4.8% YoY) अनुमान से कमजोर रहा. कंपनी का कंसॉलिडेटेड EBITDA मार्जिन्स और डाटा मार्जिन्स भी अनुमान से कम रहा. टैक्स राइटबैक के चलते कंपनी ने 320 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. कंपनी का नेट डेट घटकर 9120 करोड़ रुपये रह गया.
ब्रोकरेज का मानना है कि टाटा टेली टेलीकॉम की स्थिरता और आईटी सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ क्षमता दोनों के लिहाज से बेहतर स्थिति में है. FY25E/26E EPS में हल्का बदलाव (-2%/-1%) कर टारगेट 2100 से बढ़ाकर 2200 किया गया. साथ ही खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:52 AM IST