पोर्टफोलियो में रख लें Tata Group का ये दिग्गज शेयर, 1 साल में होगी तगड़ी कमाई; रिजल्ट के बाद देखें अगला टारगेट
Tata Group Stock: स्टॉक में Q4 नतीजों के बाद खरीदारी का अच्छा मौका है. कंपनी का मुनाफा घटा है लेकिन रेवेन्यू में इजाफा हुआ. ब्रोकरेज हाउस लंबी अवधि के नजरिए से इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दे रहे हैं.
Tata Group Stocks to buy
Tata Group Stocks to buy
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के स्टॉक में Q4 नतीजों के बाद खरीदारी का अच्छा मौका बना है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है लेकिन रेवेन्यू में इजाफा हुआ. ब्रोकरेज हाउस लंबी अवधि के नजरिए से इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दे रहे हैं. बाजार की हाल की करेक्शन में यह शेयर ऊपरी स्तरों से करेक्ट हुआ है. बीते सालभर में इस शेयर में अच्छी तेजी है. करीब 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न है.
Tata Consumer: ₹1400 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने टाटा कंज्यूमर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1400 रुपये है. 23 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1171 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव 20 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY24 EBITDA अनुमान से ज्यादा है. जबकि रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक है. भारत बिजनेस 10 फीसदी (YoY) बढ़ा है. फूड बिजनेस में मजबूत ग्रोथ आई. वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ने से साल्ट बिजनेस रेवेन्यू में 5% (YoY) का इाजफा हुआ. वहीं, सालाना आधार पर कॉफी सेगमेंट 45 फीसदी 5% (YoY) की ग्रोथ रही. कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस में 5 फीसदी (YoY) ग्रोथ दर्ज की गई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
टाटा कंज्यूमर इनोवेशन, डिस्ट्रिब्यूशन एक्सपेंशन और नए सेगमेंट में एंट्री के जरिए ग्रोथ को लगातार ड्राइव कर रहा है. 1400 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग्स काल के बाद अनुमान और टारगेट प्राइस रिवाइज करेगा.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा कंज्यूमर पर 'ओवरवेट' की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट 1305 रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑर्गेनिक टॉप-लाइन ग्रोथ हमारे अनुमान से थोड़ी कम रही. कंपनी ने 16 % EBITDA हासिल किया है. यह पिछली 14 तिमाही में सबसे ज्यादा है. EBITDA मार्जिन ग्रोथ को नॉन-ब्रांडेड में मार्जिन एक्सपेंशन और इंटरनेशनल सेगमेंट से सपोर्ट मिला है. चौथी तिमाही में ग्रोथ बिजनेस के परफॉर्मेंस दमदार रही. साल्ट बिजनेस में मार्केट शेयर बढ़ा है. हालांकि चार सेगमेंट में गिरावट है.
Tata Consumer: कैसी है शेयर की चाल
टाटा कंज्यूमर के शेयर में बुधवार (24 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. बीते एक साल में शेयर की चाल देखें तो यह स्टॉक 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 26 फीसदी के आसपास है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,269.60 और लो 724.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ से ज्यादा है.
Tata Consumer: कैसे रहे Q4FY24 नतीजे
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) का वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिरा है. हालांकि, Q4 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है. वहीं, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने निवेशकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू पर 7.75 रुपये यानी 775 फीसदी फाइनल डिविडेंड देगी.
टाटा कंज्यूमर का कंसो नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 26.69% घटकर 212.26 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 289.56 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था. मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 3927 करोड़ रुपये हो गया. वर्ष के लिए रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 15,206 करोड़ रुपये रहा. चौथी तिमाही के लिए कंसो EBITDA 22 फीसदी बढ़कर 631 करोड़ रुपये और वर्ष के लिए 24 फीसदी चढ़कर 2323 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:14 PM IST