Tata Group के इस स्टॉक पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी हैं सुपर बुलिश, 2 साल में ढ़ाई गुना दे सकता है रिटर्न
Tata Group Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि टाटा मोटर्स एक ऐसा शेयर है जो अगले 2 सालों में ढ़ाई गुना से ज्यादा रिटर्न देगा. 2023 में डबल होने वाला यह निफ्टी का एकमात्र स्टॉक है.
Tata Group Stocks to BUY: टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स निफ्टी 50 का एकमात्र शेयर है जो साल 2023 में डबल हो गया. 2 जनवरी 2023 को यह शेयर 392 रुपए पर था. यह शेयर साल के आखिरी कारोबारी सत्र में 780 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 802 का ऑल टाइम हाई भी बनाया. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी इस ब्लूचिप स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं और कहा कि कम से कम अगले 2 साल के लिए इस स्टॉक में HOLD करें.
1 साल में डबल किया निवेशकों का पैसा
1 साल में टाटा मोटर शेयर के दोगुना होने के पीछे कई कारण हैं. कंपनी ने तिमाही नतीजे मजबूत आने लगे हैं. JLR यानी जगुआर एंड लैंड रोवर के प्रदर्शन में भी सुधार आ रहा है. कंपनी के ऑर्डर बुक मजबूत हो रहे हैं. कर्ज में गिरावट आ रही है. मार्केट शेयर के लिहाज से 2023 में टाटा मोटर्स ने हुंडई मोटर को 2 महीने में पैसेंजर व्हीकल में पीछे छोड़ा है. कई सारे नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं और इसको बाजार ने हाथोंहाथ लिया भी है.
✨Tata Motors के लिए शानदार रहा साल 2023...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2023
इस साल दोगुना होने वाला NIFTY का अकेला शेयर#TataMotors में तेजी के लिए क्या रहे ट्रिगर्स... ब्रोकरेजेज का क्यों है फेवरेट?@KushalGupta44 @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/xVK6WzbNqP
टाटा मोटर्स पर क्यों हैं सुपर बुलिश?
कंपनी की नई गाड़ियां टॉप सेफ्टी रेटिंग के साथ कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग और दमदार फीचर्स ऑफर कर रही हैं. इलेक्ट्रिक बस पर सरकार का फोकस बढ़ रहा है. केंद्र और राज्य सरकार भी इस दिशा में प्रयत्नशील है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 8 लाख डीजल बस को इलेक्ट्रिक बस से रिप्लेस करेगी और इसका बड़ा फायदा टाटा मोटर्स को होगा.
Tata Motors Share Price Target
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
अनिल सिंघवी ने कहा कि 800 रुपए का भाव अभी भी कम है. अगले 2 सालों में यह शेयर 1500 से 2000 रुपए तक का भाव दिखा सकता है. टाटा मोटर्स भारत की टेस्ला बन सकती है. 2 जनवरी 2023 को जब यह शेयर 388 रुपए पर था तब से मार्केट गुरु इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. अभी के स्तर से भी यह ढ़ाई गुना ज्यादा है.
हर लिहाज से परफेक्ट है Tata Motors
इतने अग्रेसिव टारगेट को लेकर मार्केट गुरु ने कहा कि अगर आपको कमर्शियल व्हीकल चाहिए तो टाटा मोटर्स है. पैसेंजर व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, प्रीमियम व्हीकल चाहिए तो JLR यानी जगुआर एंड लैंड रोवर है. सेफ्टी चाहिए तो टाटा मोटर्स और कम रेंज वाली अच्छी कार चाहिए तो टाटा मोटर्स है. प्रमोटर टाटा ग्रुप है और वैल्युएशन भी काफी अट्रैक्टिव है.
02:49 PM IST