Tata Group Stock: 2-3 दिन में ₹1250 टच करेगा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Tata Group Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा ग्रुप की शेयर टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer ) शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Tata Consumer को 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Tata Group Stock to buy
Tata Group Stock to buy
Tata Group Stocks to Buy: शेयर बाजार में शुक्रवार (19 जुलाई) को बाजार में रिकॉर्ड लेवल पर शुरुआत के बाद कमजोरी आई. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच टेक्निकल चार्ट पर क्वॉलिटी शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा ग्रुप की शेयर टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer ) शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Tata Consumer को 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों के लिए शुक्रवार (19 जुलाई) को रिकॉर्ड हाई पर ओपनिंग हुई, लेकिन एक झटके में तुरंत इसके बाद कमजोरी आ गई. सेंसेक्स 81,585 पर खुला और 81,587 पर गया. निफ्टी 24,853 के लेवल पर खुलकर 24,854 पर गया. लेकिन इसके बाद बाजार लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. IT और FMCG शेयरों में तेजी दर्ज हो रही थी. Infosys, Tech Mahindra, LTI Mindtree, HCL Tech, TCS में तेजी थी.
Tata Consumer: 2-3 दिन में अच्छी कमाई
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Tata Consumer को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने अगले 2-3 दिन के लिए इस स्टॉक का टारगेट 1250 रुपये रखा है. 18 जुलाई 2024 को शेयर 1193 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है.
Tata Consumer: 1 साल में 40% उछला शेयर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में शुक्रवार को Tata Consumer में तेजी के साथ ट्रेड शुरू हुआ. शुरुआती कारोबार में शेयर 1 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 40 फीसदी रहा है. 6 महीने में शेयर 3 फीसदी और 3 महीने में 5 फीसदी उछला है. 1 महीने में 8 फीसदी चढ़ा है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1,269.60 और लो 827.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.14 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:44 AM IST