Tata Group के मल्टीबैगर शेयर में अभी और होगी कमाई, खरीद लें; Q1 Result के बाद आए टारगेट
Tata Group Stock: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. स्टॉक ने बीते एक साल में अच्छा मुनाफा कराया है. निवेशकों का पैसा करीब डबल किया है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: कमजोर बाजार में भी टाटा ग्रुप की AC बनाने वाली कंपनी वोल्टास (Voltas) के शेयर में हलचल है. शेयर हरे निशान में अपने को टिकाए हुए हैं. पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजों के बाद शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट डबल हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. स्टॉक ने बीते एक साल में अच्छा मुनाफा कराया है. निवेशकों का पैसा करीब डबल किया है.
Voltas: ₹1756 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने वोल्टास पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1756 रुपये प्रति शेयर रखा है. 12 अगस्त 2024 को शेयर 1583 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 11 फीसदी का उछाल आ सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने UCP और EMP दोनों सेगमेंट में ग्रोथ बनी रही. जिसके चलते पहली तिमाही में revenue/EBITDA/PAT की ग्रोथ 47%/153%/159% रही. AC सेगमेंट में कंपनी की मार्केट लीडरशिप बनी हुई है. जून 2024 तक कंपनी का मार्केट शेयर 21.2 फीसदी था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोमुरा (Nomura) ने वोल्टास पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 1511 रुपये रहा. पहली तिमाही में कंपनी ने सभी सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस दिखाई है. AC में हाई स्ट्रक्चरल ग्रोथ विजिबिलिटी है. इसके चलते FY25/26 में वॉल्यूम ग्रोथ 20%/15% रहने का अनुमान है.
Voltas: कैसे रहे Q1 Results
वोल्टास लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट डबल होकर 335 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-तिमाही) में नेट प्रॉफिट 129.42 करोड़ रुपये था. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पहली तिमाही में उसने एसी की 10 लाख यूनिट की बिक्री रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की. इस तिमाही में उसकी कुल आय 5,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है.
इस तिमाही में वोल्टास की परिचालन आय 46.46 प्रतिशत बढ़ी. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,359.86 करोड़ रुपये थी. अप्रैल-जून तिमाही में वोल्टास का कुल खर्च 41.44 प्रतिशत बढ़कर 4,520.40 करोड़ रुपये हो गया. वोल्टास की कुल आय 45.81 प्रतिशत बढ़कर 5,001.27 करोड़ रुपये रही.
Voltas Share Price History: 1 साल में पैसा डबल
Voltas के शेयरों की परफॉर्मेंस लंबी अवधि में दमदार रही है. सालभर में शेयर का रिटर्न 90 फीसदी से ज्यादा रहा. पिछले 5 दिनों में शेयर करीब 9% की तेजी है. बीते 6 महीने में ही स्टॉक 44% चढ़ चुका है. वहीं, इस साल अभी तक स्टॉक 62% चढ़ा है. बीते 5 साल में ये शेयर ने 170 फीसदी रिटर्न दिया है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,599.30 और लो 794.15 है. कंपनी का मार्केट कैप 52,279 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:59 PM IST