Tata Group का दिग्गज शेयर पकड़ेगा नई रफ्तार; ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹2200 तक जाएगा भाव
Tata Group Stock: ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) टाटा कम्युनिकेशंस के स्टॉक पर बुलिश है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के पास आगे जबरदस्त अवसर है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock to Buy: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के शेयर एक नई तेजी को तैयार है. एनॉलिस्ट मीट के बाद ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) टाटा कम्युनिकेशंस के स्टॉक पर बुलिश है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के लिए आगे जबरदस्त अवसर है. गुरुवार (13 जून) को कारोबारी सेशन में स्टॉक पर दबाव दिखा और करीब आधा फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ.
Tata Comm: ₹2,200 अगला टारगेट
नुवामा ने टाटा कम्युनिकेशंस पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2200 रुपये दिया है. स्टॉक का भाव गुरुवार को 1885 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह करंट भाव से स्टॉक से आगे में करीब 17 फीसदी का उछाल आ सकता है.
टाटा कम्युनिकेशंस ने बीते एक साल में शेयरधारकों को 18 फीसदी की रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर करीब 10 फीसदी उछला है. इस साल अब तक स्टॉक 7 फीसदी की तेजी है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 2,085 और लो 1,515 है. कंपनी का मार्केट कैप 53,580 करोड़ से ज्यादा है. लॉन्ग टर्म में शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 2 साल में यह शेयर 100 फीसदी से ज्यादा और बीते 5 साल में 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Tata Comm: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नुवामा का कहना है, कंपनी की बुधवार को एनॉलिस्ट मीट हुई. कंपनी मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2027 तक अपने रेवेन्यू ग्रोथ,मार्जिन, लीवरेज और रिटर्न प्रोफाइल के लक्ष्य को हासिल करने का भरोसा जताया है. कंपनी को क्लाउड, मीडिया, नेक्स्टजेन कनेक्टिवटी और CPaaS सेगमेंट में ग्रोथ की दमदार अवसर दिखाई दे रहा है.
कंपनी का फोकस प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने पर बना हुआ है. कंपनी को FY25 में मार्जिन बढ़ने का भरोसा है और नियर टर्म ग्रोथ को हाल में किए गए अधिग्रहण से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का मानना है, टेलीकॉम और आईटी सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ क्षमता दमदार है. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:52 PM IST