Tata Group का ये ऑटो स्टॉक कराएगा जोरदार कमाई, रेटिंग अपग्रेड; ब्रोकरेज ने कहा- ₹925 का लेवल छुएगा
Tata Group Stock: टाटा मोटर्स साल 2023 में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी का टॉप परफॉर्मर रहने के बाद 2024 में भी नई छलांग लगाने को तैयार है. दमदार आउटलुक के चलते ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स को अपग्रेड किया है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) साल 2023 में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी का टॉप परफॉर्मर रहने के बाद 2024 में भी नई छलांग लगाने को तैयार है. दमदार आउटलुक के चलते ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज ने यह अपग्रेड JLR में उम्मीद से बेहतर मार्जिन की संभावनाओं और फ्री कैश फ्लो (FCF) डिलिवरी के चलते किया है. बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका यह शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में भी शामिल है.
Tata Motors: ₹925 का लेवल टच करेगा
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स पर रेटिंग 'न्यूट्रल' से अपग्रेड कर 'ओवरवेट' की है. साथ ही टारगेट प्राइस 680 से बढ़ाकर 925 रुपये प्रति शेयर किया है. 3 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 781 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18-19 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 2023 में टाटा मोटर्स के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी का टॉप परफॉर्मर रहा. बीते एक साल में शेयर में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. यानी निवेशकों का पैसा डबल हो गया है.
टाटा मोटर्स बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में लंबे समय है. साल 2022 में उनके निधन के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो संभालती है. सितंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेलखा झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी 1.6 फीसदी (53,256,000 इक्विटी शेयर) है. इसकी वैल्यू 4,161.7 करोड़ रुपये के आसपास है.
Tata Motors: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेपी मॉर्गन का कहना है कि जेएलआर से उम्मीद से बेहतर मार्जिन की संभावना है. कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो रहेगा. स्टॉक पर अपग्रेड की अहम वजह JLR का मजबूत होता मार्जिन रहा है. ग्लोबल लग्जरी OEMs जेएलआर का फोकस वॉल्यूम की बजाय मुनाफा पर है.
दूसरी ओर, भारत में कंपनी का मार्केट शेयर दमदार बना हुआ है. कॉम्पिटिटर्स की ओर से नए-नए लॉन्चेज के बावजूद कंपनी की सेल्स दमदार है. स्टॉक अपग्रेड में बैलेंस शीट डिलिवरेजिंग का बड़ा रोल है. बैलेंस शीट डिलिवरेजिंग से EPS वॉलेटिलिटी कम होने चाहिए और इससे री-रेटिंग की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने FY25-26E EPS 20- 30 फीसदी बढ़ाया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:18 PM IST