फर्राटा भरने को तैयार Tata Group का मल्टीबैगर शेयर, सालभर में 130%; नोट कर लें अगला टारगेट
Tata Group Stock: JLR के बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. सालभर में टाटा मोटर्स में 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आ चुका है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल्स कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में मंगलवार (9 अप्रैल) को हल्की तेजी देखी जा रही है. टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी JLR (जगुआर लैंड रोवर) के कारोबारी अपडेट के बाद स्टॉक में पॉजिटिव सेंटीमेंट बन रहा है. JLR की होलसेल और रिटेल बिक्री में इजाफा हुआ है. साल 2023 और वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी का टॉप परफॉर्मर रहा टाटा मोटर्स एक बार फिर फर्राटा भरने को तैयार नजर आ रहा है. JLR के बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. सालभर में टाटा मोटर्स में 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आ चुका है.
Tata Motors: ₹1133 तक जाएगा भाव
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1013 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि JLR की Q4 सेल्स और ग्लोबल EV में स्लोडाउन है. FCF आउटलुक और कैपिटल रिटर्न प्रोफाइल के लिए धीरे-धीरे EV का बढ़ताा दायरा पॉजिटिव है. तेजी से EV ट्रांजिशन बिजनेस के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. CLSA ने टाटा मोटर्स पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. टारगेट 1133 रुपये रखा है. मैक्वायरी ने 1028 के लक्ष्य के साथ इस ऑटो शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. HSBC ने टाटा मोटर्स पर 'होल्ड' के लिए कहा है. टारगेट 920 से बढ़ाकर 1000 किया है.
Tata Motors: कैसे रहे Q4 बिजनेस अपडेट
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली प्रीमियम कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी JLR ने बिक्री के कारोबारी अपडेट आए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल रिटेल बिक्री में 22 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जेएलआर ने वित्त वर्ष में 4,31, 733 यूनिट्स को बेचा है. इसमें Jaguar, Range Rover, Defender और Discovery जैसी गाड़ियां शामिल हैं. Q4 में होलसेल बिक्री 16% बढ़ी (YoY) और रिटेल बिक्री 11% बढ़ी (YoY) है.
Tata Motors Share Price History
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 1 साल में शेयर 130 फीसदी से ज्यादा उछला है. एक हफ्ते में इसमें 2 फीसदी और 3 महीने में 27 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, 6 महीने में शेयर 65 फीसदी उछला है. BSE पर टाटा मोटर्स का 52 वीक हाई 1,065.60 और लो 450 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.37 लाख करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:48 PM IST