₹711 का भाव टच करेगा Tata Motors का शेयर! बैट्री प्लांट पर बड़े ऐलान से ब्रोकरेज बुलिश, 2 साल में डबल किया है वेल्थ
Tata Group Stock: टाटा मोटर्स एक मल्टीबैगर शेयर है. जुलाई 2021 से अब तक इसमें पैसा करीब डबल हुआ है. यह शेयर लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में भी है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल्स कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) बुलिश है. इसकी बड़ी वजह टाटा मोटर्स की ओर से यूके में 40GW का बैटरी प्लांट लगाने की योजना है. हाल में हुए इस ऐलान का असर कंपनी के शेयर मूवमेंट पर देखने को मिल रहा है. गुरुवार (20 जुलाई) को शेयर में शुरुआती कारोबारी सेशन में दबाव रहा. ब्रोकरेज का मानना है कि EV स्पेस पर कंपनी का फोकस है. टाटा मोटर्स एक मल्टीबैगर शेयर है. जुलाई 2021 से अब तक इसमें पैसा करीब डबल हुआ है. यह शेयर लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में भी है.
Tata Motors: ₹711 का लेवल टच करेगा शेयर
मार्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 711 रुपये रखा है. 19 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 621 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 2 साल का रिटर्न देखें, तो शेयर में करीब 100 फीसदी बढ़ चुका है. 22 जुलाई 2021 को शेयर 302 रुपये पर था.
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि टाटा ग्रुप ने यूके में एक और 40GW बैटरी प्लांट लगाने की तैयारी है. हालांकि इन-हाउस बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में टेक्नोलॉजी का रिस्क रहेगा. लेकिन इससे सप्लाई और बैटरी सेल्स को सपोर्ट मिलेगा और इससे संभावित रिस्क कम हो सकता है. माना जा रहा है कि टाटा ग्रुप का EV पर फोकस है और इससे टाटा मोटर्स को ईवी में रफ्तार पकड़ने में मदद मिलेगी.
Tata Motors: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
टाटा ग्रुप का टाटा मोटर्स लंबे समय से राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल रहा है. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो संभालती हैं. जून 2023 तिमाही के होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में होल्डिंग 1.6 फीसदी (52,256,000 इक्विटी शेयर) है. रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 28 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,520.7 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:51 PM IST