Titan स्टॉक मार्च में 6% उछला, 3000 रुपए के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह
टाटा ग्रुप की कंपनी Titan को लेकर ब्रोकरेज फर्म CLSA ने खरीद की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट प्राइस 3000 रुपए का दिया गया है. मार्च मे इस शेयर में 6 फीसदी की शानदार तेजी दिखी थी.
टाटा ग्रुप की कंपनी Titan निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक है. इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है. मार्च में इस स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया और इसमें 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. 1 मार्च को शेयर 2380 रुपए के स्तर पर था और 31 मार्च को यह 2514 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह शेयर में करीब 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ऑर्गनाइज्ड ज्वैलरी एंड वॉच कैटिगरी में इस कंपनी का दबदबा है. कंपनी का मीडियम टर्म ग्रोथ आउटलुक मजबूत है.
2572 रुपए पर है टाइटन का शेयर
बुधवार को टाइटन का शेयर 1.39 फीसदी के उछाल के साथ 2572 रुपए के स्तर पर बंद हुआ .ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाइटन में BUY की सलाह दी है और 3000 रुपए का टारगेट दिया है. बुधवार को क्लोजिंग भाव के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 17 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2791 रुपए और न्यूनतम स्तर 1825 रुपए का है. ब्रोकरेज फर्म Prabhudas Lilladher ने टाइटन में लॉन्ग टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है और उसका टारगेट 2905 रुपए का है.
शादी के सीजन में सेल्स में उछाल की उम्मीद
टाइटन का मीडियम टर्म ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. शादी के सीजन में कंपनी की बिक्री में तेजी की उम्मीद है. ज्वैलरी बाजार में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. खरीदार अब ऑर्गनाइज्ड मार्केट की तरफ फोकस कर रहे हैं. ज्वैलरी खरीदने वालों की तरफ से अन-ऑर्गनाइज्ड बाजार से खरीदने को तवज्जो नहीं दी जा रही है. इससे भी कंपनी को फायदा मिल रहा है.
कैसा रहा है टाइटन का शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Titan के स्टॉक परफार्मेंस की बात करें तो एक हफ्ते में इस शेयर में 2.3 फीसदी और एक महीने में 7.4 फीसदी की मजबूती आई है. तीन महीने में महज आधे फीसदी की तेजी है. इस साल अब तक करीब 1 फीसदी का करेक्शन हुआ है. तीन साल में करीब 200 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.28 लाख करोड़ रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:00 PM IST