टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर को पोर्टफोलियो के लिए करें BUY, 12 महीने में 50% की तेजी के लिए तैयार
Tata Group Stocks: टाइटन को टाटा ग्रुप का ताज कहा जाता है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने टेक्निकल आधार पर BUY का सिग्नल मिलने के बाद लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से 50% तक रिटर्न आसानी से मिल सकता है.
Tata Group Stocks to BUY
Tata Group Stocks to BUY
टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर टाइटन के शेयर में बुलिश पैटर्न देखा जा रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने ज्वैलरी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी को लेकर एक टेक्निकल रिपोर्ट जारी की है. इसमें अनुमान लगाया गया है कि अगले 3-6 महीने में इस स्टॉक में 30% तक की तेजी आ सकती है. अगर आपका नजरिया लॉन्ग टर्म यानी 12 महीने का है तो वर्तमान स्तर से यह शेयर 50% तक उछल सकता है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में टाइटन का शेयर 3670 रुपए (Titan Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
अगले 6 महीने में 30% तक रिटर्न
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने कहा कि Titan को लेकर लॉन्ग टर्म मॉडल बुलिश हो गया है. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशकों को यहां दाव लगाना चाहिए. ब्रोकरेज ने कहा कि 3400 रुपए की रेंज में स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-6 महीने में इस स्टॉक में 20-30% की तेजी आ सकती है. ऐसे में पहला टारगेट 4350 रुपए और दूसरा टारगेट 4710 रुपए का बनता है.
5425 रुपए तक जा सकता है यह शेयर
अगर आपका नजरिया 12 महीने का है तो यह शेयर कमाल कर सकता है. लॉन्ग टर्म निवेशकों को टाइटन के शेयर में 50% तक रिटर्न मिल सकता है. टारगेट प्राइस 5425 रुपए का दिया गया है. किसी भी ब्रोकरेज की तरफ से यह अब तक का सबसे बड़ा टारगेट है. एकबार यह शेयर जब 3700 रुपए का स्तर पार करेगा तो बड़ी रैली देखने को मिलेगी. बता दें कि 30 जनवरी 2024 को स्टॉक ने 3885 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
Long-term Model का सिग्नल भरोसेमंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल नुवामा ने यह टेक्निकल कॉल Long-term Model में खरीद का सिग्नल मिलने के बाद दिया है. ऐनालिस्ट ने कहा कि पिछले चार सालों में जब इस मॉडल के तहत खरीद का सिग्नल मिला है तो टाइटन के शेयर ने 3 महीनें 31%, 6 महीने में 33% और 12 महीने में 50% का औसत रिटर्न दिया है. ऐसे में यह टेस्टेड मॉडल है. अगर टाइटन का शेयर निचले स्तर पर मिलता है तो आप वहां अग्रेसिवली ADD कर सकते हैं.
3885 रुपए Titan शेयर का ऑल टाइम हाई
शुक्रवार को टाइटन का शेयर 3670 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 30 जनवरी 2024 को स्टॉक ने 3885 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. अगस्त के महीने में स्टॉक ने 3284 रुपए का लो, जुलाई के महीने में 3126 रुपए का लो, जून के महीने में 3055 रुपए का लो बनाया था जो इस साल का न्यूनतम स्तर है. इस साल अब तक स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:54 PM IST