Suzlon Energy ने लौटाई निवेशकों की मुस्कान, फिर लगा अपर सर्किट; 1 साल में दे चुका है 400% रिटर्न
Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में गुरुवार को बाजार खुलते ही लोवर सर्किट लग गया. हालांकि महज 11 मिनट में ही जबरस्त उछाल के साथ स्टॉक में अपर सर्किट लग गया.
Suzlon Energy Share Price
Suzlon Energy Share Price
Suzlon Energy Share Price: देश की लीडिंग विंड पावर कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के निवेशकों की गुरुवार (23 नवंबर) को मुस्कान लौटी है. सुजलॉन के शेयर में जबरदस्त मूवमेंट देखने को मिला. गुरुवार को सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में बाजार खुलते ही लोवर सर्किट लग गया. हालांकि महज 11 मिनट में ही जबरस्त उछाल के साथ स्टॉक में अपर सर्किट लग गया. इससे पहले, पिछले तीन कारोबारी सेशन से सुजलॉन एनर्जी में लगातार लोअर सर्किट लग रहा था. 2023 में यह शेयर रॉकेट बना हुआ है. स्टॉक में ताबड़तोड़ खरीदारी देखने को मिल रही है. हाल ही में कंपनी के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे आए,जिसमें कंपनी को 102 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
6 महीने में 315 फीसदी रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी का शेयर बीते एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में अब तक (23 नवंबर 2023) का रिटर्न 396 फीसदी रहा है. पिछले 6 महीने का रिटर्न 315 फीसदी है. बुधवार को 37.35 पर बंद हुआ. BSE पर 23 नवंबर 2023 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 53,187 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 2023 में अब तक शेयर करीब 266 फीसदी उछल चुका है.
कंपनी को दूसरी तिमाही में 102.29 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में 56.47 करोड़ था. तिमाही के दौरान 34.99 करोड़ का अप्रत्याशित नुकसान के बावजूद कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1417 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1430 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 32.6 फीसदी बढ़कर 225 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 169.7 करोड़ रुपये था. वहीं, EBITDA मार्जिन 400 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 11.9 फीसदी से 15.9 फीसदी हो गया.
डेट फ्री कंपनी है सुजलॉन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Suzlon की बैलेंस सीट अब डेट फ्री है. कंपनी मैनेजमेंट के मुताबिक विंड टरबाइन के मौजूदा पोर्टफोलियो के लिए कस्टमर्स का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 1613 मेगावॉट की है. वित्त वर्ष की बाकी तिमाहियों के लिए कंपनी का फोकस ऑर्डर बुक के एग्जीक्यूशन पर है.
बता दें, विंड एनर्जी के सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है. कंपनी के पास ग्लोबल स्तर पर 20GW की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी है. हाल ही में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी की रेटिंग 2 पायदान अपग्रेड कर ‘CRISIL BBB‐/A3' से CRISIL BBB+/A2' कर दी है. इसके साथ ही क्रिसिल ने लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म फैसिलिटज के लिए आउटलुक पॉजिटिव रखा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:52 AM IST