HDFC Bank, Nestle, Cipla समेत इन शेयरों पर रखें नजर, बनेगा ट्रेडिंग का मौका
बाजार की हलचल में कमाई का भी मौका बनेगा. इसमें खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में HDFC Bank, Nestle, Cipla समेत अन्य शेयर शामिल हैं.
शेयर बाजार में RBI MPC मीटिंग के चलते तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में कमाई का भी मौका बनेगा. इसमें खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में HDFC Bank, Nestle, Cipla समेत अन्य शेयर शामिल हैं.
1.HDFC Bank
ADR ended Up 5.1%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.Bajaj Finance Q4FY24 Update
डिपॉजिट 35% बढ़ा
AUM Up 34%
नए लोन की संख्या Up 4%
3.Bandhan Bank Q4FY24 Update
लोन & एडवांसेज Up 17.8%
डिपॉजिट Up 25.1%
CASA रेश्यो 36.1% से बढ़कर 37.1% (QoQ)
4.Indusind Bank Q4FY24 Update
एडवांसेज में 18% की बढ़ोतरी
डिपॉजिट Up 14%
CASA रेश्यो 38.5% से घटकर 37.9% (QoQ)
5.Aavas Financiers Q4 FY24 Update
Disbursement Up 20%
AUM Up 22%
Smallcap World Fund sold 10.06 lakh (1.27%) shares at Rs 1420.19 per share
6.Kalyan Jewelers ~ Q4 Update
कंसो आय में 34% की ग्रोथ
भारतीय कारोबार की आय ग्रोथ 38% रही
Q4 में 10 नए शोरूम खोले
7.Real Estate Stocks in focus
Sobha Ltd
कुल बिक्री Up 3%
JAN-MAR सेल्स 1.48 mln sq ft से घटकर 1.34 mln sq ft
तिमाही में 31.79 lakh sq फुट के कुल बिक्री saleable एरिया के साथ 4 नई residential परियोजनाएं launched की
Prestige Estate
रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया
बंगलुरु Whitefield में 21 एकड़ की जमीन का ~450 Cr में अधिग्रहण
~4500 Cr का लागत से प्रोजेक्ट डेवलप करेगी कंपनी
8.Rashi Peripherals
ICT प्रोडक्ट्स सप्लाई के लिए Rs 1511 Cr के 2 ऑर्डर मिले
कंपनी को NMDC Data Centre Pvt ने ऑर्डर दिया
ICT: Information and Communication Technology
9.Cipla
US FDA ने पातालगंगा, महाराष्ट्र में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का inspection किया
USFDA ने नियमित current गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज(cGMP) inspection किया
28 March से 04 April के बीच inspection किया
Inspection के बाद US FDA ने कंपनी को Form 483 में 6 observation जारी किया
10.Nestle
National Consumer Dispute Redressal Commission नई दिल्ली से कंपनी के पक्ष में बड़ा फैसला
मैगी नूडल्स विवाद मामले में कंपनी के पक्ष में फैसला आया
NCDRC ने सरकार की Rs 640 Cr का दावा खारिज किया
09:10 AM IST