शेयर बाजार में ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे, इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए नोट कर लें पूरी लिस्ट
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों का असर रहेगा. हालांकि, गिफ्ट निफ्टी में मजबूती से पॉजिटिव शुरुआत के संकेत मिल रहे.
शेयर बाजार में सोमवार को धमाकेदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों का असर रहेगा. हालांकि, गिफ्ट निफ्टी में मजबूती से पॉजिटिव शुरुआत के संकेत मिल रहे. आज बाजार की हलचल में चुनिंदा खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
1.Zee Ent
MD & CEO पुनीत गोयनका ने कहा FY26 तक `2000 करोड़ EBITDA का लक्ष्य
FY26 तक 18 -20% EBITDA मार्जिन का लक्ष्य
घाटे वाले, कमजोर ROI वाले सेग्मेंट्स/बिज़नेस की समीक्षा करेंगे
डील रद्द होने के बाद सोनी के साथ कोई बात नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.Info Edge
कंपनी के मोबाइल एप्लिकेशन- नौकरी जॉबसीकर,
Naukri Mobile ऐप और 99acres Google Play Store पर वापस लौटे
3.Nazara Tech
बोर्ड ने 28.67 Lk इक्विटी शेयरों को Rs 872.15/शेयर के भाव पर अलॉट करने की मंजूरी दी
CMP से 13.7% के प्रीमियम पर अलॉट करने को मंजूरी दी
कुल 7 अलॉटीज को 250 करोड़ शेयरों का अलॉटमेंट होगा
उनमे ICICI Prudential, Plutus Wealth Management आदि शामिल
बोर्ड ने प्रेफरेंशियल बेसिस पर प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 17 जनवरी को फण्ड जुटाए थे
4.Godrej Properties
कंपनी ने नॉर्थ बंगलुरु में 62 एकड़ की जगह पर प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर टाउनशिप डेवलप करने के लिए करार किया है
अनुमानित बुकिंग वैल्यू `5000 करोड़ होगी
5.Signature Global
कंपनी गुरुग्राम में प्रीमियम हाउसिंग डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लांच करेगी
कंपनी ने 3600 करोड़ की pre-formal लांच सेल्स का अनाउंसमेंट किया
6.Patel Eng
तेलंगाना सरकार से कंपनी और उसकी JV पार्टनर को `525 करोड़ के ऑर्डर के लिए ऑर्डर मिला
7.MOIL
कंपनी ने फरवरी में सबसे बेहतर प्रोडक्शन किया
मैगनीज ओर का उत्पादन 15% (YoY) बढ़कर 1.51 लाख टन
FY24 में फरवरी तक कुल उत्पादन 37% (YoY) बढ़कर 15.84 लाख टन
8.Gujarat Ambuja Exports
पश्चिम बंगाल के मालदा यूनिट में 120 TPD लिक्विड ग्लूकोज यूनिट की शुरूआत की
पांच स्थानों पर कंपनी की कुल लिक्विड ग्लूकोज क्षमता बढ़कर 900 TPD हुई
9.NTPC
PM will lay the foundation of various projects worth Rs 30,023 crore today
10.CLSA Downgrades Steel stocks
CLSA on Tata Steel (CMP: 155)
Downgrade to Sell from Outperform, Target cut to 135 from 145
CLSA on JSW Steel (CMP: 845)
Downgrade to Sell from Underperform, Target cut to 730 from 810
09:06 AM IST