बाजार खुलने से पहले इन 10 शेयरों पर रखें नजर, नतीजों और खबरों का दिखेगा असर
शेयर बाजार में सोमवार को खरीदारी दर्ज की जा सकती है. बाजार पर पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. नतीजों और खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में सोमवार को खरीदारी दर्ज की जा सकती है. बाजार पर पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. नतीजों और खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में KFIN tech, IB Housing, Mangalam Cement, Capri Global, IEX, Vedanta, SBI Cards, Shriram finance, Chola Invest, AU Small Finance शामिल हैं.
1.AU Small Finance
NII Up 14.9%
Profit Down 4.5%
Provisions 4.9X YoY, Up 39% QoQ
Slippages Up 74.5% YoY, Up 15.5% QoQ
GNPA 1.98% v/s 1.91%
2.Chola Invest
NII Up 35.8%
Profit Up 28%
Total Disbursement Up 27%
AUM Up by 36%
GNPA 2.82% v/s 2.96%
3.Shriram finance
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
NII Up 17.1%
Profit Up 2.3%
AUM Up 20.7%
GNPA 5.66% v/s 5.79%
NIM 8.99% v/s 8.93%
4.SBI Cards
NII up 21.2%
Profit Up 7.75%
Provisions Up 32.4% YoY, Up 10.8% QoQ
GNPA 2.64% v/s 2.43%
5.Vedanta
Profit Rs 2013 cr v/s Estimate of Rs 1049 cr
Margins 24% v/s 20.7%
Revenues Up 4.2%
6.IEX
Profit Up 19%
Revenues Up 15%
Margins 86% v/s 83%
Volumes Up 16.8%
7.Capri Global
Profit Up 2.8X to Rs 51 cr
NII Up 56.2%
GNPA 2.28% v/s 2.12%
कंपनी 1 इक्विटी शेयर का 2 शेयर्स में विभाजन करेगी
कंपनी 1:1 के रेश्यो में 41.24 करोड़ बोनस शेयर्स जारी करेगी
26th मार्च 2024 तक बोनस इशू और शेयर विभाजन पुरे होने की उम्मीद
8.KFIN tech
Profit Up 26.4%, Revenues Up 16.4%
Margin 44.7% Vs 43%
9.IB Housing
राइट्स इश्यू के जरिए ~3693.3 Cr जुटाएगी
कंपनी 24.62 करोड़ शेयर जारी करेगी
Rs 150/Sh के इश्यू प्राइस पर राइट्स इश्यू जारी होगा ( CMP Rs 198)
7 फरवरी से 13 फरवरी तक खुला रहेगा राइट्स इश्यू
1 फरवरी 2024 Rights entitlement की रिकॉर्ड डेट तय
10.Mangalam Cement
Profit Up 16X to Rs 16 cr v/s Rs 1 cr
Margin 12.9% Vs 4.8%
Revenues Up 2.3%
09:14 AM IST