बाजार में इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी नजर! IRCTC, ABB, Titan समेत ये शेयर हैं शामिल
Stocks to Watch: शेयर बाजार अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते पॉजिटिव खुल सकता है. बाजार की मजबूती में चुनिंदा शेयर खबरों के चलते फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks to Watch: शेयर बाजार अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते पॉजिटिव खुल सकता है. बाजार की मजबूती में चुनिंदा शेयर खबरों के चलते फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में Titan, CEAT, Varroc Eng, Rategain Tech, DCW Ltd, Oberoi Realty, Vascon Eng, IRCTC, ABB, Titagarh Wagon, शामिल हैं.
1.ABB / Titagarh Wagon
ABB and Titagarh does strategic partnership for Metro projects in India
Companies will work together to supply propulsion systems for metro projects in India
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
2.IRCTC
सरकार ने कैटरिंग पालिसी 2017 में किये बदलाव
5 साल में सटिस्फैक्टरी सेवाओं के बाद 2 साल का एक्सटेंशन
पहले 5+5 (कुल 10 साल )के टेंडर होते थे
भुवनेश्वरु में रेल नीर प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू
3.Vascon Eng
कंपनी को ~357 Cr का ऑर्डर मिला
पुणे में हॉस्पिटल की बिल्डिंग बनाने के लिए ऑर्डर मिला
4.Oberoi Realty
कंपनी ने ठाणे, महाराष्ट्र में Forestville पहले लक्जरी रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट को लॉन्च किया
18 एकड़ में 5 रेजीडेंशियल टॉवर होंगे, पहले फेज में कंपनी 3 रेजीडेंशियल टॉवर को लॉन्च करेगी
5.DCW Ltd
कंपनी के कॉपोरेट ऑफिस, फैक्टी और अन्य premises में इनकम टैक्स का सर्च ऑपरेशन
6.Rategain Tech
QIB के माध्यम से शेयर 600 cr के अल्लोत्मेंट को मंजूरी
इश्यू प्राइस: `643/शेयर इक्विटी , 5% discount to floor price
फ्लोर प्राइस ~676.66/शेयर
7.Varroc Eng
कंपनी में HDFC म्युचुअल फंड ने 2% हिस्सेदारी घटाई
हिस्सेदारी 5.11% से घटकर 3.11% हुई
17 नवंबर को ओपन मार्केट के जरिए हिस्सेदारी घटाई
8.CEAT
अमान्सा होल्डिंग प्राइवेट लि. और अमांसा इन्वेस्टमेंट ने 0.18% हिस्सेदारी बेची
हिस्सेदारी 3.27% से घटकर 3.09% हुई
सेकेंडरी मार्केट के जरिए 16 नवंबर को हिस्सेदारी बेची
9.Cement Stocks in focus
Nomura Says Cement price decline Month on Month
Pan-India average trade price has so far moderated by Rs 7/bag in November
North India Price decline is Rs 13 per bag in november
West India Price decline is Rs 12 per bad in november
Central and East regions have moderated by Rs 7/bag and Rs 6/bag, respectively
In south India Prices are up Rs 2 per bag
10.Titan
CLSA on Titan (CMP: 3346)
Maintain buy, Target raised to 4029 from 3948
09:07 AM IST