इंट्राडे में हलचल दिखाने के लिए तैयार हैं ये 10 शेयर, नोट कर लें स्टॉक लिस्ट
बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर खुल सकते हैं. खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं .
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर खुल सकते हैं. खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में Tata Motors, ITC, Federal Bank, South Indian Bank, HAL, KEC Intl, Indian Hume Pipe,RVNL, Coforge, Cyient, DLF, Chola Investment, IIFL Finance शामिल हैं.
1.Tata Motors
तमिलनाडु में व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाएगी
मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार से करार
फैसिलिटी पर 5 साल में ~9000 Cr का निवेश करेगी
2.ITC
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
In Yesterday's block deal more than 60 funds have bought ITC
Major Buyers Include
ICICI Prudential Mutual Fund bought 12.4 Crore Shares (1%)
Government Of Singapore bought 9.2 Crore Shares (0.7%)
BOFA Securities Europe bought 2.04 crore Shares ().2%)
3.Federal Bank / South Indian Bank
बैंक नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करेगी
Regulatory guidelines के पालन होने तक नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करेगी
नए ग्राहकों को नॉन-को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करते रहेंगे
क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर RBI से 7 मार्च को जारी मास्टर डायरेक्शन के बाद बैंक ने नए कोब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करने का लिया फैसला
4.HAL
रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ दो करार किया
34 हेलिकॉप्टर के लिए ~8073 Cr का करार किया
5.Other Order win's
KEC Intl
कंपनी को `2,257 Cr के नए ऑर्डर मिले
Indian Hume Pipe
JV को ~1138 Cr का ऑर्डर
आर्डर में कंपनी का हिस्सा Rs 228 cr है
RVNL
Madhya Pradesh Power Transmission से 'RVNL-SALASAR' को 174 करोड़ का ऑर्डर मिला
कंपनी का 51%, Salasar Techno Engineering का 49% हिस्सा
6.Coforge
16 मार्च को बोर्ड की बैठक में फंड जुटाने पर विचार
इक्विटी शेयर, QIP, प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस, प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार
7.Cyient
केबिन इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए Airbus के साथ करार
8.DLF / Chola Investment
सब्सिडियरी DLF IT Offices Chennai ने चेन्नई जिले में स्थित 4.67 एकड़ जमीन की स्ट्रैटेजिक बिक्री की
Cholamandalam Investment and Finance Company को `735 Cr में ब्रिकी की
9.IIFL Finance
Rs 2000 Cr तक फंड जुटाने को बोर्ड मंजूरी
राइट्स इश्यू के जरिए ~1500 Cr तक जुटाएगी
NCDs के जरिए ~500 Cr तक जुटाएगी
10.Balkrishna Industries
कंपनी के ऑफिस, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में IT सर्च जारी
11 मार्च से ही जारी है IT सर्च की कार्रवाई
कंपनी आयकर विभाग के साथ जांच में सहयोग कर रही
09:14 AM IST