मार्केट गुरु Anil Singhvi ने बिकवाली के लिए चुने 2 स्टॉक्स, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में 2 शेयरों में बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि सितंबर तिमाही में कमजोर नतीजों के चलते शेयरों में गिरावट दर्ज की जाएगी.
Stock Of The Day: शेयर बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते कमजोरी देखने को मिल रहा है. हालांकि, सितंबर तिमाही के नतीजों के चलते स्टॉक एक्शन भी है. इसमें कमाई का भी मौका बन रहा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में 2 शेयरों में बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि सितंबर तिमाही में कमजोर नतीजों के चलते शेयरों में गिरावट दर्ज की जाएगी.
इस स्टॉक में Sell की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Syngene Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर पर 790 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर नीचे 761 और 755 रुपए तक फिसल सकते हैं. उन्होंने कहा कि सितंबर तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ दमदार है, लेकिन ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रही. इसके अलावा ग्रोथ गाइडेंस भी कमजोर रहा. बता दें कि शेयर 779 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
ICICI Pru में बिकवाली करें
अनिल सिंघवी ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में ICICI Pru Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर कल 533.55 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 540 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर पर 530, 517, 507 रुपए का डाउनसाइड टारगेट है. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में सभी पैरामीटर कमजोर नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम और VNB मार्जिन अनुमान से कमजोर रहे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:54 AM IST