झट से बेच दें IndusInd Bank के शेयर, इस दिग्गज बैंक में करें खरीदारी; अनिल सिंघवी ने दिया TGT
Stocks to BUY-SELL: आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में खरीदारी-बिकवाली की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इसमें किन टारगेट्स के लिए बिकवाली की सलाह है.
Stocks to BUY-SELL: ग्लोबल बाजारों में मिले-जुले कारोबार के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती है. इसके पीछे FIIs की बिकवाली तो है ही, इसके अलावा कमजोर तिमाही नतीजे भी बाजार पर दबाव डाल रहे हैं. फिलहाल स्टॉक स्पीसिफिक एक्शन पर ही फोकस है. तिमाही नतीजों के बाद BUY-SELL के मौके बन रहे हैं. ट्रिगर्स के हिसाब से कॉल लेना है तो सही रणनीति बनानी जरूरी है.
कमजोर बाजार और कमजोर नतीजों के चलते बस खरीदारी ही नहीं बिकवाली के ट्रिगर्स भी आ रहे हैं. आज इंट्राडे में बैंकिंग स्टॉक्स पर फोकस है, जहां एक बैंकिंग शेयर में खरीदारी और एक पर बिकवाली की राय है. IndusInd Bank ने जहां नतीजे पेश किए हैं, वहीं, Axis Bank पर एक खबर के चलते फोकस है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में खरीदारी-बिकवाली की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इसमें किन टारगेट्स के लिए बिकवाली की सलाह है.
Buy Axis Bank Futures:
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Axis Bank के फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलें. स्टॉपलॉस 1150 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1185, 1192 पर रहेगा. शेयर आज फोकस में रह सकता है. बैंक ने RBI की मंजूरी के साथ अमिताभ चौधरी को अगले और 3 सालों के लिए MD और CEO के तौर पर पद पर बरकरार रखने का फैसला किया है.
Sell Indusind Bank Futures:
IndusInd Bank का फ्यूचर बेच दें. स्टॉपलॉस 1300 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1225, 1210, 1195 पर रखना है. सभी बड़े बैंकों में इस बैंक ने सबसे खराब नतीजे पेश किए हैं. बैंक का CASA पिछली 33 तिमाहियों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. NIMs भी 12 तिमाहियों के निचले स्तर पर है. बैंक की असेट क्वॉलिटी भी कमजोर दिखी है. ऐसे में कमजोर नतीजों के बाद यहां बिकवाली की राय बन रही है.
08:57 AM IST