ये फार्मा स्टॉक निफ्टी का एक्सीडेंट! इन स्तरों से करें बिकवाली
Stock to SELL: कमजोर बाजार और कमजोर नतीजों के चलते बस खरीदारी ही नहीं बिकवाली के ट्रिगर्स भी आ रहे हैं. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से एक ऐसे ही इंट्राडे स्टॉक में बिकवाली की सलाह दी है.
Stock to SELL: ग्लोबल बाजारों में अच्छे कारोबार के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती है. दो दिनों की रिकवरी के बाद आज बाजार में गिरावट के साथ ओपनिंग के संकेत मिले. तिमाही नतीजों के बीच स्टॉक्स में हलचल है. तिमाही नतीजों के बाद BUY-SELL के मौके बन रहे हैं. ट्रिगर्स के हिसाब से कॉल लेना है तो सही रणनीति बनानी जरूरी है. कमजोर बाजार और कमजोर नतीजों के चलते बस खरीदारी ही नहीं बिकवाली के ट्रिगर्स भी आ रहे हैं. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से एक ऐसे ही इंट्राडे स्टॉक में बिकवाली की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि आपको इसमें किन टारगेट्स के लिए बिकवाली की सलाह है.
Sell Cipla Futures:
Cipla के फ्यूचर्स में बिकवाली करके चलिए. स्टॉपलॉस 1500 के लेवल पर रखकर 1455, 1420, 1400 के स्तरों के लिए बिकवाली करनी है. कंपनी ने कल कमजोर नतीजे पेश किए थे. और गाइडेंस उससे भी ज्यादा कमजोर है. नतीजों के बाद Goldman Sachs, HSBC, JP Morgan जैसे ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स ने इसपर अपना टारगेट प्राइस भी घटा दिया है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
बच्चे के फ्यूचर की फिक्र है तो इस फॉर्मूले से शुरू कर दीजिए निवेश, 18 की उम्र पर बच्चा करोड़पति बन जाएगा
देश की पहली इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में लगाएं पैसा; होगा तगड़ा मुनाफा, नोट कर लें टारगेट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Cipla Q2 Results
फार्मा कंपनी सिप्ला का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1,115 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. सिप्ला ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 7,051 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,490 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के प्रबंधन निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वैश्विक) उमंग वोहरा ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़ा....’’ वोहरा ने कहा कि कंपनी का उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की मजबूत दर से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि उभरते बाजारों और यूरोप में बाजार केंद्रित रणनीति के दम पर कंपनी ने 18 प्रतिशत की मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
09:40 AM IST