कमजोर नतीजों से टूटेगा ये सीमेंट स्टॉक, अनिल सिंघवी ने कहा - बिकवाली करें, भाव ₹945 तक फिसलेगा
Stock Of The Day: निवेशक तेजी से बढ़ने वाले मिड-स्मॉलकैप और PSU शेयरों में ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफावसूली करें. इसके लिए उन्होंने सीमेंट सेक्टर का एक शेयर पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में बजट के बाद जबरदस्त एक्शन है. ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों से आज अच्छी शुरुआत हो सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि पॉलिसी के बाद बैंक निफ्टी ने बाजार का मूड बिगाड़ा है. कल लगातार दूसरे दिन FIIs की बड़ी बिकवाली से ऊपर टिकना मुश्किल है. ऐसे में निवेशक तेजी से बढ़ने वाले मिड-स्मॉलकैप और PSU शेयरों में ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफावसूली करें. इसके लिए उन्होंने सीमेंट सेक्टर का एक शेयर पिक किया है.
सीमेंट शेयर में करें बिकवाली
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि तीसरी तिमाही में पूरी सीमेंट सेक्टर में Ramco Cement ने सबसे खराब नतीजे जारी किए. उन्होंने कहा कि शायद पिछले तिमाही में सेक्टर का सबसे अच्छा नतीजा जारी करने का असर हो. नतीजों पर तमिलनाडु में बारिश का भी असर पड़ा है. वायदा बाजार में शेयर को 992 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर नीचे में 961 और 945 रुपए का डाउनसाइड लेवल टच कर सकता है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 9, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Ramco Cements Futures में बिकवाली की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/zFsSEZenRE
कैसे रहे रैम्को सीमेंट के नतीजे?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सीमेंट कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर के दौरान अनुमान से कमजोर प्रदर्शन किए.The Ramco Cements का Q3FY24 में आय 2106 करोड़ रुपए रहा, जबकि अनुमान 2178 करोड़ रुपए का था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 432 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले 395 करोड़ रुपए रहे. मार्जिन18.8% रहा. मुनाफा 93 करोड़ रुपए रहा.
09:04 AM IST