₹70 का लेवल छुएगा ये स्मॉल फाइनेंस बैंक स्टॉक, हेल्दी करेक्शन के बाद BUY की सलाह
ब्रोकरेज को Utkarsh Small Finance Bank के ग्रोथ आउटलुक पर जबरदस्त भरोसा है. लॉन्ग टर्म में 30-32 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया गया है और निवेश की सलाह है.
Utkarsh Small Finance Bank बिहार और उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना विस्तार कर रहा है. बिहार के टॉप-5 जिलों का प्रदेश के ओवरऑल क्रेडिट में 46% शेयर है. इसमें 29% शेयर तो केवल पटना के पास है. ओवरऑल क्रेडिट में स्मॉल फाइनेंस बैंक्स का शेयर महज 2% है. इस हिस्से का आधे से ज्यादा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के पास है. कुल मिलाकर प्रदेश के अन्य जिलों में ग्रोथ का बहुत बड़ा पोटेंशियल है. इसी फैक्टर के कारण ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश है. अभी यह 53 रुपए के स्तर पर है.
Utkarsh Small Finance Bank Share Price Target
ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बिहार में स्मॉल फाइनेंस बैंक्स के क्रेडिट शेयर में लीडरशिप पोजिशन Utkarsh Small Finance Bank के पास है. डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के आधार पर बिहार के टॉप-10 बैंकों में शामिल है. इसके कुल 214 ब्रांच हैं. प्राइवेट बैंकों की लिस्ट में यह दूसरे पायदान पर है. 85% ब्रांच प्रदेश के रूरल एरिया में हैं. कुल मिलाकर प्रजेंस अच्छा है और ग्रोथ की अपार संभावना है. ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 70 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 53 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 32 फीसदी ज्यादा है.
Utkarsh Small Finance Bank का ग्रोथ आउटलुक दमदार
Utkarsh Small Finance Bank के ग्रोथ की बात करें तो FY18-23 के बीच इसका लोन ग्रोथ की औसत दर (CAGR) 34% रही. यह स्मॉल फाइनेंस बैंक नए सेगमेंट में एंट्री ले रहा है, मसलन बाइक लोन, मॉर्गेज लोन, MSME लोन, कंज्यूमर व्हीकल लोन. असेट क्वॉलिटी स्टेबल रहा है. कॉस्ट टू इनकम रेशियो भी कंट्रोल में रहा है. कॉस्ट ऑफ फंड्स लगातार घट रहा है जिससे मार्जिन बेहतर हो रहा है.
Utkarsh Small Finance Bank Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Utkarsh Small Finance Bank का शेयर 53 रुपए पर है. 8 फरवरी 2024 को इस स्टॉक ने 68 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. वहां से यह 20-22% नीचे है. अप्रैल महीने में 1 तारीख को 47.5 रुपए का लो बनाया था जबकि मार्च के करेक्शन में यह 45 रुपए तक फिसला था. जुलाई 2023 में इसका IPO आया था जिसका इश्यू प्राइस 25 रुपए था. लिस्टिंग 40 रुपए पर हुई थी. लिस्टिंग के दिन ही इसने 37 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड दिख रहा है. पिछले दो हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी की तेजी आई है. तीन महीने में 15 फीसदी की गिरावट आई है. Q4 को लेकर बैंक ने जो बिजनेस अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक, सालाना आधार पर AUM ग्रोथ 31.1% रहा. डिपॉजिट का ग्रोथ 27.4%, CASA डिपॉजिट 25.1% रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:20 AM IST