कमजोर बाजार में पोर्टफोलियो चमकाने का मौका, ये 3 मिडकैप स्टॉक्स भरेंगे उड़ान; नोट कर लें डीटेल्स
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने 3 मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में Udaipur Cement, Works Gabriel India और AIA Engineering के शेयर शामिल हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाइफ हाई से काफी करेक्ट हो गए हैं. इस उतार-चढ़ाव में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने 3 मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में Udaipur Cement, Works Gabriel India और AIA Engineering के शेयर शामिल हैं.
इंजीनियरिंग स्टॉक पर खरीदारी की राय
संदीप जैन ने कहा कि AIA Engineering के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. इस कंपनी का IPO 2005 में आया था तब से लेकर अबतक शेयर ने जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी की शुरुआत 1979 में हुई. फैब्रिकेशन और सॉल्युशन के कारोबार से जुड़ी हुई कंपनी है. हाइ क्रोम कास्टिंग बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. ग्रुप कंपनियों में वेदा इंडस्ट्रीज शामिल है. शेयर वैल्युएशन के लिहाज से भी सस्ता है. जून तिमाही में मुनाफे का आंकड़ा हाइएस्ट रहे. शेयर पर लॉन्ग टर्म का टारगेट 3970 रुपए और 4050 रुपए का टारगेट है.
₹240 का लेवल छुएगा शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने Gabriel India में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर पोजीशनली 235 और 240 रुपए का अपसाइड टारगेट है. इसके लिए 205 रुपए का स्टॉपलॉस है. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अच्छा मार्केट शेयर है. शेयर का वैल्युएशन भी काफी सस्ता है. जून तिमाही में कंपनी प्रदर्शन भी काफी दमदार रहा, जिसमें 132 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा. FIIs-DIIs का कंपनी में 13-14 फीसदी हिस्सा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 9, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग संदीप जैन के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Udaipur Cement Works Ltd
Positional Term- Gabriel India
Long Term- AIA Engineering Ltd@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/SJZa3nAXTQ
शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म के लिए Udaipur Cement Works के शेयर में खरीदारी की राय दी है. यह JK लक्ष्मी की सब्सिडियरी कंपनी है. शेयर बीते कुछ समय में काफी टूट चुका है. शेयर पर 28 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. साथ ही 37 रुपए और 40 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट है.
<
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:04 PM IST