Expert Stocks: इन दो शेयरों का मुनाफा चेहरे पर ला देगा मुस्कान, एक्सपर्ट भी हैं बुलिश - चेक कर लीजिए TGT
PBCL ने हाल ही में अपनी क्षमता विस्तार किया है. FIIs और DIIs के साथ-साथ कई बड़े निवेशक पर कंपनी में हिस्सेदारी रखते हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी दमदार हैं. वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता शेयर है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 3.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया है.
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन कारोबार में सुस्ती देखने को मिली. निफ्टी और सेंसेक्स लगातार 3 दिन से दायरे में कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में बाजार एक्सपर्ट ने दो क्वालिटी वाले शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों से शॉर्ट टर्म में दमदार रिटर्न मिल सकता है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो शेयरों पर बुलिश हैं. इनमें PCBL और द्वारिकेश शुगर (dwarikesh Sugar) के शेयर शामिल हैं.
अच्छे मुनाफे से बढ़ेगी चेहरे की मुस्कान
विकास सेठी ने पहला शेयर शुगर सेक्टर से द्वारिकेश शुगर पर खरीदारी की राय दी. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में भी शुगर की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं एथेनॉल की स्टोरी भी पूरे सेक्टर के लिए ट्रिगर है. इस कंपनी की भी एथेनॉल की अच्छी क्षमता है. हाल ही में द्वारिकेश शुगर ने नई डिस्टिलरी प्लांट को शुरू किया है. इससे कंपनी की कुल एथेनॉल की क्षमता में इजाफा होगा.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 16, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में PCBL और Dwarikesh Sugar को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/oLWCshsADT
शुगर सेक्टर का क्वालिटी स्टॉक
उन्होंने कहा कि द्वारिकेश शुगर काफी दमदार कंपनी है. कंपनी के फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 23 फीसदी, रिटर्न और कैपिटल 28 फीसदी है. कंपनी पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं, जिनकी कंपनी में 10.6 फीसदी की हिस्सेदारी है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर टारगेट 102 रुपए और स्टॉप लॉस 90 रुपए का है.
कार्बन बनाने वाली कंपनी पर बुलिश विकास सेठी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
दूसरा स्टॉक उन्होंने फिलिप कार्बन ब्लैक (PCBL) चुना है. यह भारत की सबसे बड़ी कार्बन ब्लैक बनाने वाली कंपनी है. PBCL की मौजूदगी 33 से ज्यादा देशों में है. यह एक मल्टी नेशनल कंपनी है. कार्बन ब्लैंक बनाने वाली यह कंपनी रबर इंडस्ट्री को केटर करती है. इसके अलावा पेंट्स, फाइबरस, प्लास्टिक, कोटिंग इंडस्ट्री को भी केटर करती है. कंपनी में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है.
मजबूत फंडामेंटल्स वाला है PBCL का शेयर
PBCL ने हाल ही में अपनी क्षमता विस्तार किया है. FIIs और DIIs के साथ-साथ कई बड़े निवेशक पर कंपनी में हिस्सेदारी रखते हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी दमदार हैं. वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता शेयर है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 3.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया है. बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया भी इस कंपनी में निवेशित हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 145 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 130 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:57 PM IST